Move to Jagran APP

Delhi University Admission 2021:डीयू में UG कोर्सेज के लिए 438696 लाख स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई, CBSE से हैं 80 फीसदी छात्र

Delhi University Admission 2021दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते 31 अगस्त को एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए यूजी प्रोगाम में आवेदन करने का आखिरी दिन था।इस दौरान अंडरग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए 438696 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 02 Sep 2021 11:56 AM (IST)Updated: Thu, 02 Sep 2021 12:10 PM (IST)
Delhi University Admission 2021:डीयू में UG कोर्सेज के लिए 438696 लाख स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई, CBSE से हैं 80 फीसदी छात्र
Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते 31 अगस्त को एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए यूजी प्रोगाम में आवेदन करने का आखिरी दिन था। इस दौरान अंडरग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए 438696 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। वहीं कुल आवेदन फॉर्म में 80 फीसदी स्टूडेंट्स सीबीएसई के छात्र हैं। पिछले साल यानी कि साल 2020 में करीब 3.53 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीयू में आवेदन के अंतिम दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के 63 कॉलेजों में करीब 70,000 सीटों के लिए कुल 4,38,696 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि इन आवेदनों में कुल 2,87,227 स्टूडेंट्स जिन्होंने फीस का भुगतान किया हैं। इसलिए इन स्टूडेंट्स पर ही विचार किया जाएगा।

loksabha election banner

पिछले साल प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 20 जून से 31 अगस्त के बीच खुला था, जबकि इस साल यह 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच खोला गया था।विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, आवेदन करने वाले राज्यों में सबसे अधिक आवेदक दिल्ली (1,15,928) से आए हैं। वहीं उसके बाद उत्तर प्रदेश (55,617), हरियाणा (37,743), बिहार (16,704) और राजस्थान (11,562) हैं। इसके साथ ही 2.29 लाख से अधिक आवेदक सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से हैं। वहीं इसके बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (9,918), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (9,659) और यूपी बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन (8,007) के स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके अनुसार,1,65,574 अनारक्षित श्रेणी से हैं। इसके अलावा 1,21,641 आरक्षित वर्ग से हैं - जिनमें अन्य पिछड़े वर्ग (62,880), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (13,829) और अनुसूचित जाति (36,842) शामिल हैं।

डीयू के मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी होने की उम्मीद है। वहीं, 12 एंट्रेस बेस्ड कोर्सेज के लिए 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक देशभर के 27 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम होंगे। इसके अलावा यूजी और पीजी एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.