एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test, CUET UG 2023) के लिए दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैं। यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने इस संबंध में घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Online submission of application form for Common University Entrance Test CUET (UG)-2023 for admission to undergraduate programmes will start tonight: M Jagadesh Kumar, Chairman, University Grants Commission
— ANI (@ANI) February 9, 2023
यूजीसी अध्यक्ष ने की थी घोषणा
यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने भी हाल ही में ट्वीट करके इस संबंध में दी जानकारी दी थी।
The Registration and application process of Common University Entrance Test [CUET (UG) - 2023] for admission to Undergraduate Programmes into Central Universities and other Participating Universities will be announced in a couple of days. #CUET
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 6, 2023
21 से 31 मई तक होगी परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में कराई जाएगी। सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा 13 भाषाओं में होनी है इनमें- असम, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल उर्दू सहित अन्य भाषाएं शामिल हैं।
CUET 2023: How and where to apply? सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। अब 'सीयूईटी 2023 पंजीकरण' पढ़ने वाले अधिसूचना लिंक पर क्लिक करना होगा। पूरा नाम, जन्मतिथि और ईमेल आदि के साथ खुद को रजिस्टर करें। एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन करें और विस्तृत आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें