CTET Answer Key 2023: सीटीईटी आंसर-की रिलीज होने में अब नहीं बचा समय, CBSE किसी भी समय कर सकती है जारी
CTET Answer Key 2023 20 अगस्त 2023 को एग्जाम आयोजित होने के बाद से आज यानी कि 29 अगस्त 2023 को एक सप्ताह पूरा हो चुका है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कभी भी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी हो सकती है। हालांकि कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कोई सूचना नहीं दी है।

एजुकेशन डेस्क। CTET Answer Key 2023: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। अब सीटीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। सीबीएसई बोर्ड किसी भी पल परीक्षा के लिए अस्थायी उत्तरकुंजी जारी कर सकती है। यह इसलिए क्योंकि पिछले वर्षों में परीक्षा पैर्टन को देखें तो परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की आमतौर पर सीटीईटी के आयोजन के बाद एक सप्ताह के भीतर घोषित होती है। अब 20 अगस्त, 2023 को एग्जाम आयोजित होने के बाद से आज यानी कि 29 अगस्त, 2023 को एक सप्ताह पूरा हो चुका है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कभी भी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी हो सकती है। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कोई सूचना नहीं दी है। बोर्ड ने उत्तरकुंजी की तारीख और समय घोषित नहीं किया है। इसलिए स्टूडेंट्स को इसकी सटीक तिथि जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल पर करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे। परीक्षा में उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही थी। आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे दिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार उत्तरकुंजी की जांच कर सकते हैं।
How to check CTET August answer key: सीटीईटी जुलाई प्रोविजनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
सीटीईटी जुलाई प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण जैसे जन्मतिथि और आवेदन संख्या दर्ज करें। अब आपकी CTET उत्तर कुंजी स्क्रीन पर जारी कर दी जाएगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।