Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Answer Key 2023: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है सीटीईटी आंसर-की, चेक करें डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 09:14 AM (IST)

    CTET July Answer Key 2023 कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि सीबीएसई की ओर से आंसर-की जारी करने के बाद संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए उन्हें सटीक डेट की जांच करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए जिससे उन्हें अपडेट मिल सके। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था।

    Hero Image
    CTET Answer Key 2023: सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की। (image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क। CTET 2023 Answer Key: सरकारी टीचर बनने की चाह में हाल ही में आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए काम की अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल आसंर-की जल्द ही जारी करेगा। संभावना है कि इस महीने के अंत तक परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी कर दी जाए, क्योंकि आमतौर पर सीबीएसई परीक्षा के आयोजन के बाद एक सप्ताह के भीतर उत्तरकुंजी जारी कर देता है। इसलिए पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि सीबीएसई की ओर से आंसर-की जारी करने के बाद संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए उन्हें सटीक डेट की जांच करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए, जिससे उन्हें सही अपडेट मिल सके। इसके अलावा, उत्तरकुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET 2023 answer key: सीटीईटी आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। अब आपकी CTET उत्तर कुंजी स्क्रीन पर जारी कर दी जाएगी। अब आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

    CTET July Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट जल्द होगा रिलीज

    सीटीईटी परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद जल्द ही फिर नतीजों का एलान भी आधिकारिक वेबसाइट पर कर दिया जाएगा। फिलहाल, रिजल्ट डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है इसलिए तिथि जानने के लिए भी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2023 को किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए कुल 15,01,719 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जबकि पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से लगभग 80% CTET परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।