Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Exam 2023: सीटीईटी परीक्षा सुबह 9.30 बजे से, एग्जाम में ध्यान रखें ये नियम, वरना हो सकती है मुश्किल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 07:53 AM (IST)

    CTET Exam 2023 सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन आज 20 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष के आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की थी जो कि 26 मई तक चली थी।

    Hero Image
    CTET Exam 2023: सीटीईटी परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

    एजुकेशन डेस्क। CTET Exam 2023: आज 20 अगस्त, 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जुलाई 2023 सत्र का आयोजन होना है। इस परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से लगभग सभी तैयारियां निपटा ली गई हैं। अब ऐसे में हम परीक्षार्थियों को कुछ अहम नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका उन्हें एग्जाम के दौरान ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड अपने साथ जरूर लेकर जाएं। फोओआईडी के तौर पर वे कोई भी आईडी लेकर जा सकते हैं। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी।

    -अभ्यर्थी इस बात को भी सुनिश्चित करें कि वह परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। इसका मतलब यह है कि एडमिट कार्ड पर दिए समय के अनुसार सुबह और दोपहर की पाली के लिए रिपोर्ट करें।

    - कैंडिडेट्स इस बात का न भूलें कि एग्जाम में स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर बिल्कुल मनाही है। इसलिए इनमे से किसी भी चीज को अपने साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।

    CTET Exam 2023: परसो दो पालियों में होगी परीक्षा

    सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त, 2023 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर-आधारित (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाएगी। बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है। इस वर्ष के आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की थी, जो कि 26 मई तक चली थी। इसके बाद अब परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: CTET 2023: सीटीईटी फर्स्ट पेपर में लैंग्वेज सेक्शन से पूछे जाएंगे 30 सवाल, एग्जाम से पहले समझें पैटर्न