CTET Admit Card 2023: सीबीएसई कल जारी करेगा सीटीईटी एडमिट कार्ड, ctet.nic.in पर कर पाएंगे डाउनलोड
CTET Admit Card 2023 ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक नोट के अनुसार सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त को ओएमआर-आधारित (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कल जारी कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। CTET Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल 18 अगस्त, 2023 को सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर हॉल टिकट रिलीज करेगा। अब ऐसे में,जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET July 2023)के लिए अपना फाॅर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपनी आधिकारिक डिटेल्स एंटर करनी होगी।
ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक नोट के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त को ओएमआर-आधारित (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी आसानी से हाॅल टिकट को डाउनलोड किया जा सकता है।
CTET Admit Card 2023: सीटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध CTET परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
इसके पहले सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा के लिए प्री एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं, जिससे उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी मिल सके। वहीं, अब प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर और शिफ्ट सहित अन्य अहम डिटेल्स प्राप्त हो सके। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं, जो पहली कक्षा से पांचवी तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। वहीं, दूसरे पेपर के लिए कक्षा छह से आठवीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।