CTET 2023 January 2024: सीटीईटी पेपर I और II के लिए देनी होगी इतनी फीस, 23 नवंबर तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
CTET 2023 January 2024 सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 21 जनवरी 2024 रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के चंद दिन बाद ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी जिससे कैंडिडेट्स को अपने स्कोर का अनुमान लगाने का मौका मिल सके। इसके साथ ही अभ्यर्थियोंं से आपत्ति भी मांगी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CTET 2023 January 2024: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जनवरी सेशन के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सीटीईटी 2024 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर स्वीकार किए जा रहे हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 23 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय से आवेदन कर दें।
.jpg)
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के पेपर I और II के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 1000 रुपए देने होंगे। वहीं, अगर कोई कैंडिडेट्स पेपर I और पेपर II दोनों के लिए अप्लाई करता है तो उसे शुल्क के रुप में1200 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, एससी/एसटी के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क। केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये है। वहीं, पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 600 रुपये देना होगा।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 21 जनवरी, 2024, रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के चंद दिन बाद ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी, जिससे कैंडिडेट्स को अपने स्कोर का अनुमान लगाने का मौका मिल सके। इसके साथ ही अभ्यर्थियोंं से आपत्ति भी मांगी जाएगी।
CTET 2023 January 2024: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जनवरी सेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं और उसे खोलें। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। अब स्कैन की गई तस्वीरें और हस्ताक्षर अपलोड करें। शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग से करें।भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।