Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET 2023 Exam: 20 अगस्त को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 09:29 AM (IST)

    CTET 2023 Exam केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी और 26 मई को समाप्त हुई थी। वहीं अब यह एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    CTET 2023 Exam: सीटीईटी परीक्षा तिथि घोषित हो गई है।

    एजुकेशन डेस्क। CTET 2023 Exam: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने सीटीईटी 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सीबीएसई ने एक आधिकारिक सूचना भी रिलीज की है। इसके मुताबिक, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 17वें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीटीईटी परीक्षा अब ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (OMR) में 20.08.2023 (रविवार) को पूरे देश में आयोजित की जाएगी।  यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगा। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इन तारीखों में शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन 

    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी और 26 मई को समाप्त हुई थी। CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में सुधार की अनुमति दी गई थी। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए विंडो 2 जून तक खुली रही थी। इस दौरान, उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करने का मौका दिया गया था। इस दौरान कैंडिडेट्स अपने CTET जुलाई 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म में लॉग इन करके करेक्शन कर सकते थे।

    CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। फर्स्ट पेपर, उनके लिए होता है जो कक्षा I से V तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, पेपर II उनके लिए होता है, जो कक्षा VI से VIII के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। CTET परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं, जिनके चार विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें से एक उत्तर करेक्ट होगा। वहीं, परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।