CTET 2023 Dates: सीबीएसई जल्द ही कर सकता है सीटीईटी दिसंबर 2022 की तारीखों का ऐलान, एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर
CTET 2023 Exam and Admit Card Dates दिसंबर के आखिरी सप्ताह के दौरान केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन शुरू होने की संभावनाओं के बीच उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई सीटीईट 2022-23 की तारीखों का औपचारिक ऐलान 10 दिन पहले यानि एक-दो दिन में कर देगा।

एजुकेशन डेस्क। CTET 2023 Exam and Admit Card Dates: सीटीईटी दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों का परीक्षा तिथि की घोषणा इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। देश भरे के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन के लिए योग्यता निर्धारित करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर 2022 सत्र के लिए तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राप्त प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई सीटीईटी 2022 परीक्षा तिथियों की घोषणा एग्जाम शुरू करने की तिथि से 10 दिन पहले जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: शुरू हुए केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, ये रहा ऑनलाइन अप्लाई लिंक
ऐसे में जबकि करीब एक माह तक विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित की जाने वाली सीटीईटी 2023 के दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की जानकारी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा पहले दी जा चुकी है, माना जा रहा है कि सीबीएसई सीटीईटी 2022-23 डेट का की घोषणा आज, 16 दिसंबर को या शनिवार, 17 दिसंबर को कर देगा। हालांकि, इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों को सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in जारी होने वाली अधिसूचना का इंतजार करना चाहिए और इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें - HPSC PGT Recruitment: हरियाणा में 4476 पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन में देरी, 1711 पदों के लिए बीएड जरूरी नहीं
CTET 2023 Dates: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख भी करेगा घोषित
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी 2022 डेट की घोषणा के साथ-साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन किए कैंडीडेट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तिथि भी जारी करेगा। उम्मीदवार इस घोषित तिथि से परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों की जांच उम्मीवारों को ध्यान से कर लेनी चाहिए और किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में सीबीएसई की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।