Move to Jagran APP

CISCE 10th 12th compartment Result 2020: सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के परिणाम किया जारी, करें चेक

CISCE 10th 12th compartment Result 2020 सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को आयोजित की गईं थीं। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन 6 से 9 अक्टूबर तक किया गया था।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 04:31 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 05:51 PM (IST)
CISCE 10th 12th compartment Result 2020: सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के परिणाम किया जारी, करें चेक
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

CISCE 10th 12th compartment Result 2020: आईसीएसई और आईएससी कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित हो गए हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन( Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) ने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए  हैं। अब ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे पोर्टल cisce.org पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

loksabha election banner

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें नतीजे

CISCE 10th 12th compartment Result 2020:इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर ICSE ISC कंपार्टमेंट एंड इम्प्रूवमेंट एग्जाम रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के अनुसार अपनी कक्षा का चुनाव करें। अब मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें।

बता दें कि सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को आयोजित की गईं थीं। वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन 6 से 9 अक्टूबर तक किया गया था। इससे पहले 10 जुलाई को सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। बता दें कि सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2020 में आयोजित जाने वाली थीं। कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, लेकिन कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बाकी अन्य विषयों की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर इसके नतीजे जारी किए गए थे।

10वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 2,06,525 उम्मीदवार सफल घोषित हुए थे, जबकि 1,377 उम्मीदवार असफल रहे थे। वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 85,611 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी, जबकि 2,798 उम्मीदवार इसमें अनुत्तीर्ण रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.