Move to Jagran APP

CCS University 2019: ग्रेजुएशन में ऑब्जेक्टिव टाइप पैटर्न पर होगी परीक्षा, जानें लिया गया फैसला

CCS University 2019 परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे।

By Neel RajputEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 04:34 PM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 04:34 PM (IST)
CCS University 2019: ग्रेजुएशन में ऑब्जेक्टिव टाइप पैटर्न पर होगी परीक्षा, जानें लिया गया फैसला
CCS University 2019: ग्रेजुएशन में ऑब्जेक्टिव टाइप पैटर्न पर होगी परीक्षा, जानें लिया गया फैसला

मेरठ, जागरण संवाददाता। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) और उससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा के पैटर्न को लेकर भ्रमित न हो। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2020 में स्नातक अंतिम वर्ष, एमकाम अंतिम वर्ष और एमए प्राइवेट अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा (Objective Type Questions) होगी। इसमें 100 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे।

prime article banner

ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर चार विकल्प में से एक सही चुनने वाले अभ्यर्थी सफल होंगे। अभी कुछ समय पहले वाणिज्य विभाग की पाठ्यक्रम समिति ने निर्णय लिया था कि एमकाम में बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा खत्म कर विस्तृत उत्तरीय कर दिया जाए। इसके साथ ही बीएससी अंतिम वर्ष (B.Sc. last Year) माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology) आदि में विस्तृत उत्तरीय पैटर्न करने का निर्णय हुआ था, लेकिन इससे अन्य पाठ्यक्रमों में एकरूपता नहीं आती। इसे देखते हुए पाठ्यक्रम समिति के पूर्व प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब पिछले साल की तरह ही स्नातक स्तर (Graduate Level) पर अंतिम वर्ष (last Year), परास्नातक प्राइवेट स्तर (Post Graduation Private Level) पर द्वितीय वर्ष (Second Year) से संबंधित सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ पेपर पैटर्न (Objective Type Pattern) पर होगी। जबकि स्नातक स्तर (Graduate Level) पर प्रथम (first), द्वितीय (Second) और परास्नातक प्राइवेट प्रथम वर्ष (Post Graduation Private First Year) में पहले की तरह विस्तृत उत्तरीय प्रश्न के पैटर्न पर परीक्षा होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने सभी कॉलेजों को निर्धारित पैटर्न के हिसाब से ही परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा है।

बीए प्राइवेट और एमए प्राइवेट का रिजल्ट घोषित

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों का बीए रेगुलर (Bachelor of Arts Regular) प्रथम (First Year), द्वितीय (Second Year), एमए प्राइवेट (Master of Arts) प्रथम ईयर बैक पेपर (First Year Back Paper) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मंगलवार को छात्र-छात्रएं रिजल्ट देख सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.