Move to Jagran APP

ICSE & CBSE Exam 2020 News: रिजल्ट 15 जुलाई तक, ऐसे होगी मार्किंग, देखें CBSE नोटिफिकेशन, ICSE बोर्ड नतीजे भी 15 जुलाई तक

CBSE एवं ICSE रिजल्ट 15 जुलाई तक। सीबीएसई मार्किंग सिस्टम जारी जबकि ICSE एवेरेजिंग फॉर्मूला अलग और 10वीं एवं 12वीं के लिए ऑप्शन एग्जाम। सुनवाई समाप्त।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 08:25 AM (IST)Updated: Fri, 26 Jun 2020 12:15 PM (IST)
ICSE & CBSE Exam 2020 News: रिजल्ट 15 जुलाई तक, ऐसे होगी मार्किंग, देखें CBSE नोटिफिकेशन, ICSE बोर्ड नतीजे भी 15 जुलाई तक
ICSE & CBSE Exam 2020 News: रिजल्ट 15 जुलाई तक, ऐसे होगी मार्किंग, देखें CBSE नोटिफिकेशन, ICSE बोर्ड नतीजे भी 15 जुलाई तक

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICSE & CBSE Board Remaining Exam 2020 Latest News: सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं की सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे से शुरु हुई सुनवाई समाप्त हो गयी। सुनवाई के दौरान सीबीएसई बोर्ड का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीएसई बोर्ड ने मार्किंग सिस्टम से लेकर 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की पूरी योजना प्रस्तुत की। साथ ही, आईसीएसई बोर्ड के अधिवक्ता ने कहा कि हमारी एफिडेविट सीबीएसई के काफी हद तक समान ही है। हालांकि, आईसीएसई का 'एवेरेजिंग फॉर्मूला' सीबीएसई से अलग है। मामले की सुनवाई आज जस्टिस ए.एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बेंच कर ही थी।

loksabha election banner

CBSE Board and ICSE Board Class 12 & Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 11.50 AM: सुनवाई समाप्त

सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं की सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे से शुरु हुई सुनवाई समाप्त हो गयी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि सीबीएसई एवं आईसीएसई परीक्षाओं के लिए जारी ये निर्णय किसी अन्य नियमों को प्रभावित नहीं करेंगे।

CBSE & ICSE 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 11.30 AM: ICSE 'एवेरेजिंग फॉमूला' अलग, रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की सुनवाई के बाद आईसीएसई का पक्ष रख रहे अधिवक्ता जयदीप गुप्ता ने कहा कि हमारी एफिडेविट सीबीएसई के काफी हद तक समान ही है। हालांकि, आईसीएसई का 'एवेरेजिंग फॉर्मूला' अलग है। साथ ही, 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई 2020 तक कर दी जाएगी। ICSE बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए ऑप्शनल एग्जाम आयोजित कर सकता है।

CBSE & ICSE 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 11.00 AM:सीबीएसई ने परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन प्रस्तुत

सीबीएसई ने परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन प्रस्तुत किया। जिसमें मार्किंग सिस्टम आदि की पूरी जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होंगे और मार्किंग सीबीएसई द्वारा आज जारी नियमों के अऩुसार होगी।

CBSE Board & ICSE Board 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 10.30 AM:

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, मार्किंग सिस्टम से लेकर 15 जुलाई तक रिजल्ट पर फैसला जल्द

सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे से सुनवाई शुरु हो गयी है। जल्द ही सीबीएसई बोर्ड कुछ ही मिनटों में  मार्किंग सिस्टम से लेकर 15 जुलाई तक रिजल्ट की जानकारी दौरान देगा।

CBSE Board & ICSE Board 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 10.25 AM: मार्किंग सिस्टम से लेकर 15 जुलाई तक रिजल्ट की जानकारी कुछ ही मिनटों में

सीबीएसई बोर्ड कुछ ही मिनटों में  मार्किंग सिस्टम से लेकर 15 जुलाई तक रिजल्ट की जानकारी सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे से होने वाली सुनवाई के दौरान देगा।

CBSE & ICSE Class 12 & Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 10.07 AM: क्या 15 जुलाई को जारी होंगे नतीजे?

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीएसई की तरफ से कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जानकारी दी थी कि इंटर्नल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार अंक दिये जाने के अंतिम निर्णय के बाद बोर्ड की तैयारी पूरी है कि 15 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं। इस बारे में बोर्ड के पक्ष की अधिक जानकारी आज कोर्ट सुनवाई के दौरान दी जाएगी। साथ ही, आईसीएसई परीक्षाओं पर भी अंतिम निर्णय 10.30 सुनवाई के बाद आएगा।

CBSE Board Class 12 & Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 9.30 AM: कैंसिल पेपरों के लिए मार्किंग सिस्टम

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रद्द किये पेपरों के लिए मार्किंग सिस्टम क्या होगा इसकी आधिकारिक जानकारी बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के दौरान दी जाएगी। इससे पता चलेगा कि इन पेपरों के लिए इंटर्नल एसेसमेंट से अंक दिये जाएंगे या प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर। साथ ही, 12वीं के छात्रों को लिए परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी आज बोर्ड कोर्ट में प्रस्तुत करेगा। साथ ही, इसके बाद आईसीएसई की परीक्षाओं को लेकर सुनवाई होनी है।

CBSE 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.55 PM: ICSE की सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मामले के बाद आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की सुनवाई शुरु हुई, जिसे कल सुबह 10.30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अब कल सुबह होने वाली सुनवाई में न सिर्फ आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मामले में सुनवाई पूरी होगी, बल्कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में भी बोर्ड के अंतिम निर्णय की औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी।

CBSE Board Class 12 & Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.35 AM: CBSE सुनवाई समाप्त, नोटिफिकेशन कल तक, ICSE की सुनवाई शुरु

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की सुनवाई समाप्त हो गयी है और अब ICSE मामले की सुनवाई हो रही है। हालांकि, आईसीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि वे सीबीएसई की तरह 12वीं के पेपर बाद में आयोजित करने के पक्ष में नहीं है।

CBSE Class 12 & 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.35 AM: CBSE सुनवाई समाप्त, नोटिफिकेशन कल तक

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की सुनवाई समाप्त हो गयी है और अब ICSE मामले की सुनवाई हो रही है। बोर्ड की पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि CBSE ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि 12वीं के लिए बची परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बाद उन छात्रों के लिए किया जा सकता है जो इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और 12वीं के बचे पेपर देने के विकल्प का चुनाव करेंगे।

CBSE Class 12 & 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.18 AM: 15 जुलाई तक रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि परीक्षाओॆ को कैंसिल किया जा सकता है और 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किये जा सकते हैं।

CBSE Class 12 & 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.18 AM: 15 जुलाई तक रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया कि परीक्षाओॆ को कैंसिल किया जा सकता है और 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किये जा सकते हैं।

CBSE Class 12 & 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.18 AM: परीक्षा स्थगित

सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं सीबीएसई बोर्ड का पक्ष रख रहे एसजी ने कहा कि परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और परीक्षा का विकल्प भी छात्रों को दिया जा सकता है।

CBSE 12th & 10th Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.14 AM: परीक्षा स्थगित

एस.जी. तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं सीबीएसई बोर्ड का पक्ष  रख रहे हैं।

CBSE Board Class 12 and Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.08 AM: जस्टिस ए.एम. खानविल्कर कर रहे हैं सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 और कक्षा 10 की बची परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर की सुनवाई मामले की सुनवाई जस्टिस ए.एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही है। जिसमें केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं सीबीएसई बोर्ड का पक्ष एस.जी. तुषार मेहता रख रहे हैं। 

CBSE Board Class 12 and Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 02.00 AM: सुनवाई शुरु

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 और कक्षा 10 की बची परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई शुरु हो गयी है। माना जा रहा है सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के पेपर कैंसिल करने और 12वीं के छात्रों के पेपर स्थगित करने का विकल्प दिया जा सकता है।

CBSE Board Class 12 and Class 10 Exam News 2020 LIVE Updates @ 01.55 AM: क्या हैं संभावनाएं?

अब से 15 मिनट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 और कक्षा 10 की बची परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा या नहीं। इस बारे में बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपने विकल्पों को रखा जा सकता है। माना जा रहा है को सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के पेपर कैंसिल किये जा सकते हैं और छात्रों को प्री बोर्ड या इंटर्नल एसेसमेंट से अंक दिये जा सकते हैं। जबकि 12वीं के छात्रों के पेपर स्थगित करते हुए प्री बोर्ड या इंटर्नल एसेसमेंट से अंक दिये जा सकते हैं लेकिन छात्रों के लिए पेपर बाद में आयोजित हो सकते हैं।

CBSE 12th, 10th  Board Exam News 2020 LIVE Updates @ 01.37 AM: प्री-बोर्ड या इंटर्नल एसेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स?

ठीक आधे घंटे के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची परीक्षाओं को आयोजित किये जाएंगे या नहीं। यदि परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किया जाता है तो प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड वैकल्पिक रास्तों से छात्रों को अंक दे सकता है। इसके लिए बोर्ड या तो प्री-बोर्ड के नंबरों के आधार पर बोर्ड के बचे पेपरों के लिए मार्क्स दे सकता है या इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर। स्पष्ट तौर पर दो बजे शुरु होने वाली सुनवाई में पता चलेगा।

CBSE Class 10 and Class 12 Board Exam News 2020 LIVE Updates @ 01.19 AM: 12वीं के पेपर स्थगित तो 10वीं के हो सकते हैं रद्द

आज सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे की सुनवाई के बाद फैसला हो जाएगा कि सीबीएसई बोर्ड की बची परीक्षाओं आयोजित होंगी या नहीं। इस बीच विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कक्षा 12 के बचे पेपरों के स्थगित किया जा सकता है और इन्हें बाद ने आयोजित किया जा सकता है। वहीं, 10वीं के पेपर रद्द किये जा सकते हैं और इंटरर्नल एसेसमेंट से मार्क्स दिये जा सकते हैं।

CBSE Board 10th & 12th Exam News 2020 LIVE Updates @ 12.28 AM: इंटर्नल एसेसमेंट से मार्किंग

उच्चतम न्यायालय में आज यदि बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के आदेश होता हो तो सीबीएसई द्वारा बचे पेपरों के लिए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिये जा सकते हैं। जैसा कि बोर्ड ने हाल में रद्द किये गये पेपरों के लिए आदेश दिया था। जिसके अनुसार बचे 40 पेपरों की बजाय केवल 29 विषयों के लिए पेपर आयोजित करने का फैसला किया गया था और शेष के लिए इंटर्नल मार्किंग से नंबर दिये जाने थे। इस स्थिति में बचे पेपरों के लिए छात्रों को पहले आयोजित किये जा चुके टेस्ट और होम एग्जाम के अनुसार अंक दिये जाएंगे। यदि किसी छात्र को अपने अंक कम लगेंगे तो उन्हें बाद में परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

CBSE Board Class 10 and Class 12 Exam News 2020 LIVE Updates @ 11.53 AM: दोपहर 2 बजे सुनवाई

दो दिन पहले 23 जून को उच्चतम न्यायालय में हुई बोर्ड परीक्षाओं के मामले की सुनवाई के बाद सीबीएसई एवं एचआरडी मंत्रालय द्वारा अधिक समय की मांग किये जाने के बाद न्यायालय ने आज 25 जून को दो बजे अगली सुनवाई की तरीख निश्चित की थी। दोपहर 2 बजे की सुनवाई के बाद उम्मीद की जा सकती है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षाओं के आयोजन पर संशय समाप्त हो पाएगा।

क्या हुआ था पिछली 23 जून की सुनवाई में?

उच्चतम न्यायालय में सीबीएसई की देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के केंद्रों पर कक्षा 10 की बची बची परीक्षाओं के तय आयोजन के विरूद्ध कुछ पैरेंट्स द्वारा याचिका दायर की गयी थी। इसी याचिका की सुनवाई 23 जून को की गयी थी, जिसमें केंद्र और सीबीएसई बोर्ड का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय से और समय की माग की। इसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई 25 जून तक टाल दी थी।

क्या टल सकती हैं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम जुलाई 2020?

सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं की बची परीक्षाओं के लिए आयोजन की तिथियां 1 जुलाई से 15 जुलाई निर्धारित की गयी हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमाम छात्रों और पैरेंट्स ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने की मांग की है। इस क्रम में एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं को टाले जाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है और संभावना जताई जा रही है कि या तो बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा सकता है, या फिर कॉलेज एडमिशन प्रॉसेस को देखते हुए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिये जा सकते हैं। इस स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन बाद में भी किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.