Move to Jagran APP

Odisha HSC, Plus Two Result 2020: 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई माह में orissaresults.nic.in पर होंगे जारी

Odisha HSC Plus Two Result 2020 एचएससी के नतीजे जुलाई माह के चौथे सप्ताह में और प्लस टू के नतीजे जुलाई माह के अंत तक जारी किए जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 10:32 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 10:32 AM (IST)
Odisha HSC, Plus Two Result 2020: 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई माह में orissaresults.nic.in पर होंगे जारी
Odisha HSC, Plus Two Result 2020: 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई माह में orissaresults.nic.in पर होंगे जारी

Odisha HSC, Plus Two Result 2020: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha BSE) की 10वीं और ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha CHSE) की 12वीं परीक्षा 2020 के परिणाम जुलाई माह में जारी किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी प्रकार की सूचना अपडेट नहीं की गई है। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचएससी (HSC) के नतीजे जुलाई माह के चौथे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। वहीं, प्लस टू के नतीजे जुलाई माह के अंत तक जारी किए जाएंगे। बता दें कि ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 19 फरवरी 2020 से शुरू होकर 4 मार्च 2020 तक खत्म हो गई थी। यानी, ओडिशा बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से पहले एचएससी की परीक्षाएं संपन्न करा ली गई थीं। वहीं, प्लस टू (12वीं) की परीक्षाएं, 3 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 12वीं के कुछ पेपर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। बचे हुए पेपर की परीक्षाएं बाद में पूरा कराने की योजना थी। लेकिन, देश में कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए शेष परीक्षाओं को हाल ही में रद्द कर दिया गया था।

loksabha election banner

ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 / 12वीं रिजल्ट 2020 के ताज़ा अपडेट

2 जुलाई 2020 - Odisha CHSE 12th Exam 2020: ओडिशा बोर्ड 12वीं की लंबित परीक्षाएं रद्द, अब ऐसे होगा मूल्यांकन। पूरी खबर यहां पढ़ें

ओडिशा एचएससी, प्लस टू रिजल्ट रिजल्ट 2020: कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम (Odisha BSE, Odisha CHSE Result 2020 - Date of Declaration)

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की एचएससी (10वीं) की परीक्षाएं निर्धारित तिथि के अनुसार संपन्न करा ली गई थीं। जिसके परिणाम जुलाई माह के चौथे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। जबकि, ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की प्लस टू (12वीं) की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसकी जानकारी हाल ही में स्कूल व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास द्वारा दी गई थी। शिक्षा मंत्री ने बताया था कि 12वीं के सभी संकायों- कला, वाणिज्य, विज्ञान और व्यावसायिक शिक्षा के सभी लंबित पेपर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। साथ ही, वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के तहत परिणाम जारी किये जाने की घोषणा की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू के नतीजे जुलाई के अंत तक, यानी 31 जुलाई तक जारी किए जाने की संभावना है।

ओडिशा बोर्ड रिजल्ट 2020: 12वीं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति (Odisha CHSE 12th Result 2020 - Brief Details)

ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, प्लस टू की बची हुई परीक्षाओं के लिए सीबीएसई की राह पर चलेगा। ओडिशा काउंसिल असेस्मेंट के उन्हीं विधियों को आधार बना कर रिजल्ट घोषित करेगा, जिसे सीबीएसई ने आधार बनाया है। जिन छात्रों ने तीन से अधिक पेपर दिए हैं, उन्हें लंबित परीक्षाओं में तीन पेपर के औसत अंकों के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने तीन पेपर दिए हैं, उनका दो सर्वश्रेष्ठ पेपर के औसत अंकों के आधार पर मूल्यांकन होगा। वहीं, बहुत ही कम ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने सिर्फ एक या दो पेपर की ही परीक्षाएं दी हैं। ऐसे छात्रों के सम्मिलित हो चुके विषयों के प्राप्तांकों और बचे रह गए पेपरों के लिए इंटर्नल/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट असेस्मेंट में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी की जाएगी। वहीं, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें महामारी नियंत्रित होने के बाद अंक सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा।

ओडिशा बोर्ड रिजल्ट 2020: क्या कहते हैं पिछले वर्ष के आकड़े (Odisha Board Result 2020 – Last Year’s Statistics)

पिछले वर्ष ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ने 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा 21 मई को की थी। बीएसई ओडिशा एचएससी 10वीं परीक्षा 2019 में 70.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। वहीं, 1180 स्टूडेंट्स ने ए 1 ग्रेड, 9938 ने ए 2, 24991 ने बी 1 ग्रेड हासिल किया था। ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 3.97 लाख स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। जिसमे 2.05 लाख लड़कियां थी और 1.91 लाख लड़के शामिल थे। बता दें कि 82 स्कूल ऐसे थे, जिनके कोई भी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे। जबकि, 289 स्कूल ऐसे थे जिनके सभी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी।

वहीं, पिछले वर्ष ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 3 जून, 2019 को घोषित किया गया था। परीक्षा में शामिल 97,750 स्टूडेंट्स में से 72.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2019 और ओडिशा बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2019 की घोषणा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) द्वारा 21 जून को की गई थी। ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 65.89 प्रतिशत और ओडिशा बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 70.26 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। कुल 2.31 लाख स्टूडेंट्स 12वीं आर्ट्स परीक्षा में शामिल थे, जिसमें 1.52 लाख उत्तीर्ण घोषित हुए थे।

ओडिशा बीएसई 10वीं रिजल्ट 2020: कैसे थे पिछले वर्ष के नतीजे (Odisha BSE 10th Result 2020 – Last Year’s Analysis)

वर्ष 2019 में ओडिशा बीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। पिछले वर्ष 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 70.78 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं, यदि वर्ष 2018 की तुलना की जाए तो वर्ष 2019 में 10वीं का   परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में खराब रहा था। वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 का परिणाम 5.4 फीसदी तक कम रहा था। वर्ष 2018 में ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (10वीं) की परीक्षा में 6 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। जिसमें 76.23 प्रतिशत कैंडिडेट्स सफल घोषित हुए थे। लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा था। ओडिशा बोर्ड 10वीं, 2018 के नतीजे 7 मई को ही घोषित किये गए थे।

ओडिशा सीएचएसई 12वीं रिजल्ट 2020: कैसे थे पिछले वर्ष के नतीजे (Odisha CHSE 12th Result 2020 – Last Year’s Analysis)

पिछले वर्ष ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 72.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। जो कि वर्ष 2018 के परिणाम की तुलना में लगभग 4 फीसदी कम था। 2018 में ओडिशा 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 76.98 फीसदी रहा था। वहीं, पिछले साल 12वीं आर्टस स्ट्रीम के रिजल्ट में भी 2018 के मुकाबले गिरावट देखी गई। पिछले वर्ष 12वीं आर्ट्स में 65.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, जबकि वर्ष 2018 में 12वीं आर्ट्स का पास प्रतिशत 68.79 था। इसी प्रकार, पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी 2018 की तुलना में अच्छा नहीं रहा था। वर्ष 2019 में कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 70.26 था, जो कि वर्ष 2018 की तुलना में 4 प्रतिशत कम था। 2018 में कुल 74.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी।

ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020: कहां करें चेक (Odisha Board Class 10th Result 2020 & Odisha Board Class 12th Result: Where to Check)

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha BSE) 10वीं और ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha CHSE) 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 10वीं के परिणाम बोर्ड के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल orissaresults.nic.in और ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जारी किए जाएंगे। जबकि, 12वीं का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल orissaresults.nic.in पर जाना होगा। इसके साथ ही, 10वीं रिजल्ट 2020 और 12वीं रिजल्ट 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध होगा। परिणामों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स 10वीं रिजल्ट 2020 और 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए सम्बन्धित रिजल्ट लिंक इस पेज के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे।

ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020: इन स्टेप से करें चेक (Odisha Board Class 10th Result 2020 & Odisha Board Class 12th Result: Steps to Check)

ओडिशा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर विजिट करें। 10 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए होमपेज पर BSE 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। यहां स्टूडेंट अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स के जरिये सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। वहीं, 12वीं का परिणाम जानने के लिए होमपेज पर CHSE 12th Result 2020 लिंक पर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियों के जरिये सबमिट करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। स्टूडेंट्स यहां ध्यान दें कि वे अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर व प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ओडिशा बोर्ड रिजल्ट 2020 चेक करने के बाद क्या ? (After Checking Odisha Board Result 2020)

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक कर लेने का बाद सबसे पहले अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड में दी गयी सभी डिटेल्स को अच्छे से व ध्यान पूर्वक से पढ़ लेना चाहिए। रिजल्ट में स्टूडेंट और पैरेंट्स के नाम, स्कूल का नाम, सहित सभी विषयों के स्कोर शामिल होंगे। यदि रिजल्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो स्टूडेंट को बोर्ड से सम्पर्क करना चाहिए। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में 10वीं रिजल्ट 2020 या 12वीं रिजल्ट 2020 जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट को बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी जाती है। यदि  स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की री-चेकिंग या रिवैल्युएशन के लिए आवेदन करना चाहिए। यदि री-चेकिंग या रिवैल्युएशन के बाद रिजल्ट में किसी प्रकार का बदलाव होता है, तब ओडिशा बोर्ड द्वारा इन स्टूडेंट्स को फ्रेश मार्कशीट जारी की जाएगी।

जानें ओडिशा बीएसई और ओडिशा सीएचएसई के बारे में (About Odisha BSE and Odisha CHSE)

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ओडिशा बीएसई), ओडिशा राज्य सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए एजुकेशन बोर्ड है। बीएसई का गठन ओडिशा शिक्षा अधिनियम 1953 के तहत किया गया था। बीएसई ओडिशा राज्य में सभी आवश्यक माध्यमिक शिक्षा को नियंत्रित करता है। बीएसई के तहत छात्रों को विभिन्न व्यवसायों के लिए और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के उद्देश्य से तैयार करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाती है। जबकि, ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ओडिशा सीएचएसई) ओडिशा राज्य सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक और निजी स्कूलों, कॉलेजों के लिए उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और कक्षा 12 के लिए) पाठ्यक्रम प्रदान करता है। ओडिशा सीएचएसई की स्थापना, ओडिशा उच्चतर माध्यमिक अधिनियम 1982 के तहत हुई थी , जिसे 23 अक्टूबर 1982 को ओडिशा के राज्यपाल द्वारा मान्यता प्रदान किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.