Move to Jagran APP

AIIMS Final Exams 2020: M.D/D.M/M.Ch की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल तय, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

AIIMS Final Exams 2020 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने एमडी डीएम प्रोगाम के लिए फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 08:16 PM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 08:16 PM (IST)
AIIMS Final Exams 2020: M.D/D.M/M.Ch की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल तय, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम
AIIMS Final Exams 2020: M.D/D.M/M.Ch की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल तय, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

AIIMS Final Exams 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने एमडी, डीएम प्रोगाम के लिए फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक यह परीक्षा 30 मई से कराई जाएगी। वहीं इन प्रोगाम के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। यह जानकारी एम्स के जनरल सेक्रेटरी श्रीनिवास ने यह जानकारी एक ट्वीट किया के माध्यम से दी।

loksabha election banner

जनरल सेक्रेटरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'M.D/D.M/M.Ch के फाइनल एग्जाम 30 मई को आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके अलावा प्रैक्टिकल और इंटरव्यू वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।'

AIIMS, New Delhi : M.D/D.M/M.Ch final exams to be conducted from 30th May 2020. Exams will be conducted with strict social distancing norms and external examiners for practicals will interact via video conferencing. pic.twitter.com/V2f6b6Yej2

— Srinivas M.D (AIIMS) 📢 (@srinivasaiims) May 5, 2020

फाइनल परीक्षा तीन दिन आयोजित की जाएगी। इनमें 30 मई, 1 जून और 3 जून को होगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा का स्थान एग्जाम सेंटर, कन्वर्जेंस सेक्टर, एम्स मेन बिल्डिंग का फर्स्ट फ्लोर होगा। 

इसके अलावा कहा जा रहा है कि समय आने पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। वहीं संबंधित विभाग द्वारा छात्रों को उनके प्रैक्टिकल की तारीखों और इंटरव्यू की डिटेल मिल जाएगी। वहीं स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि, वे लास्ट डेट के पहले फीस जमा कर दें। वहीं परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड भी समय पर डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

वहीं अगर देश भर में कोरोना वायरस की बात करें तो अब तक 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इस संक्रमण से मुक्ति भी पा चुके हैं। वे बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। लेकिन फिर भी हर दिन इसके तेजी से मामले सामने आ रहे हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.