Move to Jagran APP

जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी के 16 छात्र बिहार 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल

BPSC 64th Mains Result 2020 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल रविवार 6 जून 2021 को जारी किया। कुल 1454 सफल उम्मीदवारों में 16 जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी के स्टूडेंट्स हैं जिनमें 6 लड़किया भी शामिल हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 11:51 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 11:52 AM (IST)
जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी के 16 छात्र बिहार 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल
इन 16 उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के आरसीए में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल रविवार, 6 जून 2021 को जारी किया। आयोग द्वारा के रिजल्ट नोटिस के अनुसार कुल 1454 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य संवर्ग / सेवा में नियुक्ति के लिए सफल घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों में 16 जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के स्टूडेंट्स हैं, जिनमें 6 लड़किया भी शामिल हैं। जामिया द्वारा मंगलवार, 8 जून 2021 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 16 उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के आरसीए में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

loksabha election banner

आरसीए जामिया के चयनित छात्रों को बिहार में एसडीएम, डीएसपी, राजस्व अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग आदि के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

आरसीए जामिया के छात्र – छात्राओं के 64वीं बीपीएससी परीक्षा में प्रदर्शऩ को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी के कारण कई कठिनाईयों का सामना करने के बावजूद, आरसीए, जामिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। “यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत सम्मान की बात है कि महामारी के दौर में भी आरसीए इतने सारे सिविल सेवकों को तैयार कर सका है। यह विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित सभी सार्वजनिक कोचिंग केंद्रों के मुकाबले सबसे अधिक संख्या है और हम उम्मीद करते हैं कि इसमें और सुधार होगा” कुलपित ने कहा।

जामिया की विज्ञप्ति के अनसार 63वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में भी पिछले साल अकादमी के 13 छात्र – छात्राओं का चयन किया गया था। दूसरी तरफ, आरसीए, जेएमआई के 4 छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए चुना गया था, जिसमें संचिता शर्मा भी शामिल थीं, जिन्हें पहला स्थान मिला था।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में 43 जामिया के छात्र

इसी प्रकार, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य 2020 के मुख्य परीक्षा में 43 जामिया के छात्रों को सफल घोषित किया गया है। इन छात्रों को अब साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण चरण में शामिल होना है, जिसका आयोजन जुलाई/अगस्त 2021 में किया जाना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.