Move to Jagran APP

जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ कान्हा के आगमन पर झूमेंगे भक्तजन

भक्ति गीतों व जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ शुक्रवार को भक्तजन कान्हा जी के आगमन पर झूला झुलाकर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना करेंगे

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 06:47 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 06:47 PM (IST)
जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ कान्हा के आगमन पर झूमेंगे भक्तजन
जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ कान्हा के आगमन पर झूमेंगे भक्तजन

कमल कोहली, अमृतसर :

loksabha election banner

मैं नचना मोहन दे नाल, मैनू नच्च लेन दे.., मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया तथा अन्य भक्ति गीतों व जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ शुक्रवार को भक्तजन कान्हा जी के आगमन पर झूला झुलाकर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना करेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटिग व फूलों के साथ सजाया गया है।

शुक्रवार की शाम को भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

मंदिरों में भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटियों द्वारा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, देर रात तक श्रीकृष्ण रासलीला व संकीर्तन होंगे, जिसके लिए मंदिर कमेटियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

घरों में भी जन्माष्टमी मनाने के लिए लोगों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मंदिरों, घरों व बाजारों में लोगों द्वारा हिडोले बनाने के लिए फाइबर, मिट्टी तथा अन्य तरह की सजावट का सामान खरीदा जा रहा है। वहीं, रात 12 बजे मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही उनका पंचामृत के साथ अभिषेक करके आरती की जाएगी। इसके साथ ही महानगर में भक्तजनों द्वारा आतिशबाजी चलाकर भगवान श्री कृष्ण के आगमन पर खुशी व्यक्त की जाएगी। श्री दुग्र्याणा कमेटी के प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, महामंत्री अरुण खन्ना, वित्त मंत्री विमल अरोड़ा, प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को शाम तीन बजे मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभी विग्रहों का सोने के आभूषणों के साथ श्रृंगार किया जाएगा। सुबह से ही मंदिर में कई संकीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।

परिक्रमा में शिवाला मंदिर, श्री सत्या नारायण मंदिर, तुलसी दास रोड के बाहर वाले रास्ते, श्री हनुमान मंदिर व मां शीतला मंदिर व अन्य मंदिर भी दुल्हन की तरह सजाया गए हैं। तीर्थ परिसर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए तीन बड़ी एलईडी लगाई गई है। ताकि भक्त मंदिर परिसर में हो रहे कार्यक्रम को देख सके। मंदिर परिसर में लंगर की विशेष व्यवस्था की जाएगी। देर रात तक कई संकीर्तन मंडलियां प्रभु का गुणगान करेगी। रात को आतिशबाजी जी का अदभुत नजारा होगा।

शिवाला बाग भाईयां के प्रधान रामपाल चतरथ, जगदीश अरोड़ा, अश्विनी शर्मा, सुरेश महाजन व बलदेव राज बग्गा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर को रंगबिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है। प्रात: नौ बजे भगवान श्री कृष्ण का पंचाअमृत से अभिषेक किया जाएगा। रात को संकीर्तन मंडलियों की ओर से प्रभु का गुणगान किया जाएगा।

श्री रघुनाथ मंदिर विजय नगर के प्रवक्ता राजिदर कुमार पप्पू ने बताया कि मंदिर परिसर में संकीर्तन मंडलियों की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पर संकीर्तन किया जाएगा। श्री माता दुर्गा मंदिर गुरु अमरदास एवेन्यू, श्री मारवाड़ी पंचायती बड़ा मंदिर चौक फव्वारा, अखाड़ा निर्वाणसर लक्कड़ मंडी में महंत सुखदेवानंद गद्दी, श्री बावा लाल दयाल जी में महंत अनंत दास जी महाराज, श्री राम बाला जी धाम के महामंडलेश्वर अशनील जी महाराज, महाकाली गुफा वाला महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज, मां बगलामुखी में महंत दुर्गादास वैष्णो देवी गुफा वाला, माता शारदा महेश्वरी, इस्कान मंदिर वृंदावन गार्डन फतेहगढ़ चूड़ियां रोड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शाम साढ़े छह बजे से 12 बजे तक मनाया जाएगा। श्री राम मंदिर प्राचीन शिवाला मंदिर रानी का बाग, श्री गोपाल मंदिर कश्मीर एवेन्यू, श्री शंकराचार्य मंदिर जगदंबे कालोनी, बिजली पहलवान मंदिर लारेंस रोड, शिवाला बोहड़ वाला जवाहर नगर श्री कृष्णधाम मंदिर ग्रीन एवेन्यू, बाबा बालक नाथ मंदिर, लोहगढ़, श्री दुर्गा हनुमान मंदिर प्रीत नगर, शिवाला बोहड़ वाला शिवाला जवाहर नगर, डुंगा शिवाला हाथी गेट, इस्कान मंदिर लक्ष्मण सर चौक में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी।

सुरक्षा के किए गए हैं कड़े प्रबंध किए गए हैं

डीसीपी परमिदर सिंह पंडाल ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। हर एक मंदिर की सुरक्षा कड़ी की गई है। बाजारों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। श्री श्री दुग्र्याणा तीर्थ शिवाला बाग भाइयां मे भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा महिला पुलिस भी मंदिरों के बाहर तैनात की गई हैं। बाजारों में भी विशेष पेट्रोलिग की जाएगी।

मंदिर में होने वाले कार्यक्रम

श्री दुग्र्याणा तीर्थ में प्रात: आठ से 10 तक नरसी भगत, नरेश राजू एंड पार्टी प्रात: 10 बजे से 11:30 बजे तक राजीव धमाका एंड पार्टी, प्रात: 11:30 बजे से बाद दोपहर एक बजे तक सुशील सितारा एंड पार्टी शाम पांच बजे से सात बजे तक, रात्रि सात बजे से नौ बजे तक बहन चंद्रकला, रात्रि नौ बजे से 11 बजे प्रेम शर्मा, अमित शर्मा, रोहित शर्मा, पंकज शर्मा तक 11 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री लक्ष्मी नारायण सेवा दल द्वारा ठाकुर जी का गुणगान किया जाएगा। श्री दुग्र्याणा तीर्थ में पंचामृत स्नान श्री नंद नंदन बाल गोपाल जी का रात्रि 12 बजे किया जाएगा।

अन्य मंदिरों के कार्यक्रम

शिवाला बाग भाइयां में रात्रि सात बजे से 12 बजे तक भजन मंडली कीर्तन करेंगे। इस्कान मंदिर वृंदावन गार्डन में शाम 6:30 बजे से रात 12 बजे तक हरि नाम संकीर्तन, महा अभिषेक महाआरती होगी। श्री राम शरणम रंजीत एवेन्यू अमृतसर में प्रात: 7:00 से रात्रि 7:00 तक गीता ज्ञान यज्ञ होगा तथा देर रात्रि तक संकीर्तन होगा। गद्दी श्री बाबा लाल दयाल में प्रभु की लीलाओं का वर्णन होगा। रात्रि नौ बजे से 12 बजे तक मां दुर्गा वेलफेयर सोसायटी की ओर से शक्ति नगर चौक में हांडी उत्सव होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.