Move to Jagran APP

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 467 टॉपर को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित: शिक्षा मंत्री रावत

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 467 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया बोर्ड परीक्षाफल एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा कर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।

By Ravindra kumar barthwalEdited By: Nirmal PareekPublished: Mon, 29 May 2023 11:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 May 2023 11:53 PM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 467 टॉपर को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित: शिक्षा मंत्री रावत
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 467 टॉपर को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 467 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया बोर्ड परीक्षाफल एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा कर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

loksabha election banner

शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की प्रवीणता सूची में टाप-25 स्थान प्राप्त करने वाले 467 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इनमें हाईस्कूल के 337 और इंटरमीडिएट के 130 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

शिक्षकों की सहमति से दूर हो पदोन्नति में अड़चन

बैठक में शिक्षकों के विभिन्न पदों पर पदोन्नति को लेकर विचार-विमर्श हुआ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लंबे समय से एलटी से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति नहीं हो पाई। विभाग पदोन्नति के रिक्त पदों को शीघ्र भरना चाहता है, लेकिन शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद दायर करने वाले शिक्षकों में आपसी सहमति नहीं बनने से पदोन्नति की प्रक्रिया में अड़चन आ रही है। उनकी ओर से शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद दायर करने वाले शिक्षकों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से पूरे प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

विद्यालय समीक्षा केंद्र व क्लस्टर स्कूल पर भी चर्चा

बैठक में विभाग से जुड़े अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इनमें विद्या समीक्षा केंद्र व क्लस्टर स्कूल योजना सम्मिलित है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए परीक्षाफल एव अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा कर भविष्य की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डा रावत ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विभाग इस संबंध में कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इस अवसर पर शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, न्याय सचिव नरेंद्र दत्त, उच्च न्यायालय के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल सीएस रावत, अपर महाधिवक्ता एपी सिंह, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.