Move to Jagran APP

Chitrakoot News: दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा- ‘नई शिक्षा नीति में भारतरत्न नानाजी का विजन’

Chitrakoot News- जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेशचंद्र दुबे ने विश्वविद्यालय में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में भारतरत्न नाना जी देशमुख के विजन की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।

By hemraj kashyapEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 06:51 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 04:27 AM (IST)
Chitrakoot News: दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा- ‘नई शिक्षा नीति में भारतरत्न नानाजी का विजन’
दिव्यांग विश्वविद्यालय में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। नई शिक्षा नीति 2020 में भारतरत्न नाना जी देशमुख के विजन की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने चित्रकूट में नन्ही दुनिया से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा के लिए एक विजन सोचा जो आज साकार हो रहा है। यह बात जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेशचंद्र दुबे ने विश्वविद्यालय में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में कही। 

loksabha election banner

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘इंडियन एजुकेशन से भारतीय शिक्षा की ओर’ विषय पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से किया गया। कुलपति ने दिव्यांगों के पुनर्वास व शिक्षा देने के लिए कुलाधिपति पद्म विभूषण मा. रामभद्राचार्य महाराज के विचारों व योजनाओं के लिए आभार प्रकट किया।

अंग्रेजों ने शिक्षा व्यवस्था को किया तहस-नहस 

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी कहा कि भारत विश्वगुरु था लेकिन अंग्रेज़ों के कुप्रचार ने किस प्रकार हमारी शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस किया, जिसके उन्नयन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्य कर रहा है। नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने श्रीराम से आदर्शों से प्रेरणा व पुरानी नीतियों को बदलने का परामर्श दिया।

ये रहे मौजूद

संगोष्ठी में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. त्रिभुवन सिंह, प्रदेश संरक्षक रामलखन भार्गव, लवकुश मिश्रा, डा. उमाशंकर मिश्र, डा. अजय चौरे, डा. सचिंद्र उपाध्याय, पुष्पा वर्मा, पुरुषोत्तम प्रजापति, डा. रघुवंश भूषण पांडेय, हरिश्चंद्र सोनी, सीताराम सिंह, सोमनाथ यादव, द्रोपदी अग्रवाल, शशिप्रभा, अंजना श्रीवास्तव, विनोद अवस्थी, कामद श्रीवास्तव, ललक पांडेय मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने नगर में किया पैदल मार्च 

चित्रकूट। नवरात्रि का पर्व, दशहरा, मूर्ति विसर्जन और दीपावली को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शनिवार की शाम को ट्रैफिक चौराहा कर्वी से पुरानी बाजार काली देवी मंदिर तक पैदल मार्च किया।

लोगों से शांति व्यवस्था कायम करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान ड्रोन कैमरा से भी सुरक्षा का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च निकला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.