खून की दलाली में गोरखपुर मेडिकल कालेज के दो कर्मी पुलिस हिरासत में, गिरोह के तीसरे सदस्य को भी दबोचा
गोरखपुर में खून की दलाली के खेल का राजफाश होने के साथ ही सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब गिरोह के तीसरे सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है। इसके मोबाइल फोन से मेडिकल कालेज के कई कर्मियों का नंबर मिलने पर उनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरोह के सदस्य मजदूरों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिकार बनाते थे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गुलरिहा थाना पुलिस ने खून की दलाली करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गोरखनाथ के चक्सा हुसैन, पचपेड़वा का रहने वाला मो. रफीउद्दीन है। पुलिस को इसके मोबाइल फोन में बीआरडी मेडिकल कालेज के कई कर्मचारियों के नंबर मिले हैं। इनमें से दो कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश कर रही है।
इसके अलावा पुलिस ने परिसर में स्थित ब्लड बैंक की गैलरी में लगे सीसी कैमरे की रिकार्डिंग की जांच की तो पता चला कि अगस्त की पूरी रिकार्डिंग खून की दलाली करने वाले गिरोह ने डिलीट कर दी है।
ब्लड बैंक प्रभारी समेत अन्य से पूछताछ की तैयारी
पुलिस ब्लड बैंक प्रभारी समेत अन्य से पूछताछ की तैयारी में है। 26 अगस्त को महराजगंज के पनियरा कामता बुजुर्ग के गोरख चौहान को रुपये का लालच देकर बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाकर उसका खून निकाले जाने की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। गिरोह के सरगना तिवारीपुर के जाफरा बाजार के वसील खान व सदस्य महराजगंज के फरेंदा कम्हरिया खुर्द के केशरदेव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इसे भी पढ़ें, Gorakhpur: चाय में जहरीला पदार्थ देकर दोस्त ने की था मुस्कान की हत्या, शादी की जिद करने पर उतारा था मौत के घाट
फोन के सीडीआर से चल रही अन्य सदस्यों की तलाश
पुलिस इन दोनों के मोबाइल फोन के सीडीआर से अन्य सदस्यों की तलाश कर रही। इसी मामले में बुधवार को तीसरा आरोपित गिरफ्तार हुआ है। अब इसके मोबाइल में कर्मचारियों के नंबर मिले हैं। इन सभी आरोपितों ने मिलकर गोरख का खून निकालकर 18 हजार रुपये में पिपराइच के रुदलापुर के रोगी मोहन को बेचा था। गोरख को तय रुपये भी नहीं दिए गए। इससे नाराज गोरख ने पुलिस से शिकायत कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।