घुमारवीं, संवाद सहयोगी : इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है। सरकार जल्द ही प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करने जा रही है। सरकारी कार्यालयों में भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन अधिकारियों को मुहैया होंगे। इसके अलावा जिला व उपमंडल स्तर पर बसें शुरू होंगी। व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने व आम लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए घुमारवी में चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए जगह चयनित कर ली गई है।
इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा के साथ आएंगे वाहन
घुमारवीं के समीप किरतपुर-नेरचौक हाइवे पर औहर कस्बे के समीप व घुमारवीं शहर में एसडीएम कार्यालय, पुराने पुल के समीप, नगर परिषद के पार्किंग स्थल पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। घुमारवीं के अलावा फोरलेन पर भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएगें। इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन घुमारवीं के पहले चार्जिंग स्टेशन होंगे क्योंकि अब तक घुमारवीं में ऐसा कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं है जहां निजी व सरकारी इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सके। प्रदेश सरकार ने चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए उपयुक्त स्थानों की सूची मांगी थी। पुराने वाहनों के स्थानों पर सरकार इलेक्ट्रिक वाहन मंगवाने की तैयारी में है। ऐसे वाहनों के स्थान पर नए वाहन इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा के साथ आएंगे।
400 स्क्वायर फिट जगह में बनेगा चार्जिंग स्टेशन
यही वजह है कि सबसे पहले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। आम लोगों द्वारा खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग लोग जगह जगह कर सकें, इस बात का ध्यान भी रखा जा रहा है। आने वाले समय में यह चार्जिंग प्वाइंट कई अन्य स्थानों पर लगाए जाएंगे। औहर में फोरलेन से गुजरने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की चार्जिंग के लिए 400 स्क्वायर फिट जगह प्रशासन ने चयनित कर परिवहन विभाग अधीन कर ली है। वहीं भगेड़ के समीप भी जगह का चयन हो चुका है। शहर के करीब सभी सरकारी कार्यालयों में चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।
शुरूआती दौर में 15 स्टेशन स्थापित किये जाएँगे
सरकार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का चलन पर कार्य कर रही है। आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहन सड़कों पर दौडेंगे जिस को लेकर सरकार पहले ही इस दिशा में कार्य करने लगी है। बड़े बड़े शहरों में यह कार्य पूरा हो चुका है अब उपमण्डल स्तर पर भी यह कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत शुरुआती दौर में मंडल में करीब 15 स्थान चयनित किए गए हैं जहां पर जल्द ही चार्जिंग स्टेशन लगा दिए जाएंगे।