जागरण संवाददाता, बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के स्टेडियम रोड स्थित पिंड बल्लूची द विलेज रेस्टोरेंट में गलत सूप पिलाने की वजह से शुक्रवार रात हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि राजश्री मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल बरेली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचे थे।
वेज स्वीट कॉर्न सूप की जगह चिकन सूप परोसा
राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सबसे पहले उन्होंने वेज स्वीट कॉर्न सूप का ऑर्डर दिया। इसके बाद वेटर सूप लेकर आया। जब उन्होंने सूप पीना शुरू किया। इस दौरान उन्हें स्वाद अजीब सा लगा। उन्होंने वेटर को बुलाया। वेटर से नोन वेज सूप होने के बारे में जानकारी की तो वेटर ने बताया कि उनके द्वारा लाया गया सूप नॉनवेज है। इस बात का राजेंद्र व उनके साथी राजीव ने विरोध किया।
रेस्टोरेंट मालिक पर अभद्रता का आरोप
आरोप है कि इस पर रेस्टोरेंट्स मैनेजर हरीश कुमार रेस्टोरेंट कर्मियों संग एकजुट हो गए और अभद्रता शुरू कर दी। धमकाते हुए कहा कि बैठ, अभी पेट से तुम्हारे सूप निकालूंगा और तुम्हें सही कर दूंगा। उल्टा माफी मांगने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद तुरंत ही राजेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी। वहीं रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू हो गया।
पुलिस होटल मैनेजर को उठा ले गई
सूचना मिलने पर बारादरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में मैनेजर हरीश कुमार ने बताया कि रेस्टोरेंट बड़ा बाजार के रहने वाले सिद्धांत कपूर का है। आर्डर सत्यपाल ले गया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान ही रेस्टोरेंट कर्मी फिर से राजेंद्र व राजीव से उलझ गए। जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत कराया। फिर पुलिस होटल मैनेजर को उठा ले गई।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बारादरी पुलिस को किया फोन
मामले की जानकारी तुरंत ही कैंट विधायक संजीव अग्रवाल तक पहुंची। उन्होंने बारादरी पुलिस को फोन कर मामले में कार्रवाई की बात कही।
उलझ गए रेलवे अधिकारी
बारादरी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी दौरान खाना खा रहे कुछ ग्राहक राजेंद्र व राजीव से भिड़ गए। वह खुद को रेलवे अधिकारी बता रहे थे। परिवार संग खाना खा रहे थे। उन्हीं में से कुछ ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। तब जाकर उनके साथ के लोग चुप हुए। रेलवे अधिकारियों से मामला जुड़ा होने के चलते तुरंत ही जीआरपी पुलिस भी पहुंच गई। उनके खाना खाने के बाद जीआरपी उन्हें लेकर निकली।
रेस्टोरेंट संचालक ने मांगी माफी
घटना की जानकारी पर रेस्टोरेंट संचालक सिद्धांत कपूर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्टारेंट में वेज व नानवेज दोनों आइटम मिलते हैं। ग्राहक द्वारा दिया गया आर्डर सिस्टम पर नानवेज ही चढ़ा था। वही आर्डर भेजा गया। ग्राहक का कहना था कि उन्होंने वेज आर्डर दिया। ऐसे में हमारे स्टाफ से चूक हुई है। उसके लिए हम माफी मांगते हैं। राजीव व राजेंद्र से उन्होंने मांगी मांगी। काफी देर तक मान-मनौव्वल चला। बात ना बनने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे।
बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि देररात तक मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।