Move to Jagran APP

19 साल बाद दो महीने का होगा श्रावण मास, एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा; जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

आचार्य आनंद दुबे ने बताया कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की शुरुआत तीन जुलाई शाम 508 बजे से हो रही है। चार जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत होगी और श्रावण का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaPublished: Mon, 05 Jun 2023 11:49 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jun 2023 11:49 AM (IST)
19 साल बाद दो महीने का होगा श्रावण मास, एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा; जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
19 साल बाद दो महीने का होगा श्रावण मास

जितेंद्र उपाध्याय, लखनऊ: श्रावण मास में बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। इस बार 19 साल बाद अधिकमास होने से श्रावण मास दो महीने का होगा। तीन जुलाई से 31 अगस्त तक श्रावण मास होने से इस बार अमरनाथ के दर्शन भी 45 दिनों के बजाय दो महीने होंगे। एक जुलाई से 30 अगस्त तक दर्शन की सुविधा होगी।

loksabha election banner

इस साल लखनऊ से 15 से 20 हजार दर्शनार्थियों के जाने की उम्मीद है। आचार्य आनंद दुबे ने बताया कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की शुरुआत तीन जुलाई शाम 5:08 बजे से हो रही है। चार जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत होगी और श्रावण का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा।

आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस वर्ष अधिकमास लग रहा है, जिस वजह से सावन का महीना 59 दिनों का होगा। ऐसा योग 19 वर्षों के बाद बनने जा रहा है।

22 को रवाना होगा पहला भंडारा

अमीनाबाद के श्री अमरनाथ सेवा संस्थान के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ओमी ने बताया कि 22 जून को मनीगाम 30 साल से लगने वाले भंडारे के लिए सेवादारों और सामग्री की रवानगी होगी। 30 जून से 30 अगस्त तक भंडारा चलेगा। मनीगाम में डीसी श्यामबीर की मदद से भंडारा लगने में कोई दिक्कत नहीं होती।

आलमबाग से नंदी श्री गौरी शंकर अमरनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव कुमार के संयोजन में 25 जून को भंडारे के लिए सामग्री रवाना होगी और 26 को 50 सेवादारों का दल रवाना होगा। पहलगाम में दो महीने भंडारा चलेगा।

जानकारी करने में जुटे श्रद्धालु

नंदी श्री गौरी शंकर अमरनाथ सेवा संस्थान के सेवादार मनोज कुमार ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, उनके पास भी शिवभक्तों के फोन अभी से आने लगे हैं।

वह अमरनाथ यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन, यात्रा की तैयारी, दर्शन आदि के बारे में जानकारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार जाने वाले भक्तों की भी संख्या इस बार बढ़ने की उम्मीद है। युवा भक्तों में खूब उत्साह दिख रहा है। यात्रा में किन-किन स्थानों पर शिविर लगते हैं, क्या-क्या सुविधाएं हैं? इसके बारे में भी जानकारी कर रहे हैं।

ऐसे होगा पंजीकरण

यात्रा कार्ड जारी होने से पहले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई और सिविल से लेना होगा। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से अस्पताल का निर्धारण किया जाता है। वेबसाइट shriamarnathjishrine.com पर पंजीयन करा सकते हैं।

बैंक से परमिट के पहले श्रद्धालुओं को अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है। इसके बाद ही पंजीयन होगा। जम्मू-कश्मीर बैंक अमीनाबाद और पंजाब नेशनल बैंक की महानगर में पंजीयन हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.