Move to Jagran APP

Azadi Ka Amrit Mahotsav: दैनिक जागरण संग मेरठ शहर ने मिलाया कदम, हाथों में लहराया तिरंगा, होठों पर वंदे मातरम

Azadi Ka Amrit Mahotsav मेरठ शहर भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्‍ति के रंग में रंग चुका है। शनिवार सुबह यहां स्‍टेडियम में दैनिक जागरण के साथ पूरे शहर ने कदम मिलाया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 03:07 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 03:07 PM (IST)
Azadi Ka Amrit Mahotsav: दैनिक जागरण संग मेरठ शहर ने मिलाया कदम, हाथों में लहराया तिरंगा, होठों पर वंदे मातरम
Independence Day 2022 मेरठ में शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरण ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Azadi Ka Amrit Mahotsav आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मेरठ शहर का वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग चुका है। भारत की आजादी की स्मृति फिर ताजा हो गई है। दैनिक जागरण भी इस अवसर को जश्न की तरह मना रहा है। शनिवार सुबह जागरण के साथ पूरे शहर ने कदम मिलाया। बच्‍चे, युवा और बुजुर्ग कोई भी हो उसके हाथों में देश की आन बान और शान तिरंग नजर आया और होंठों से वंदे मातरम का जयघोष गूंजा।

prime article banner

दिखा देशभक्‍ति का जज्‍बा

दैनिक जागरण ने शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन गण मन कार्यक्रम का आयोजन किया। सेंट जोंस सीनियर सैकेंडरी स्‍कूल के सहयोग से कैलाश प्रकाश स्‍टेडियम में आयोजित यह कार्यक्रम देशभक्‍ति के जब्‍जे से लबरेज नजर आया। पीएससी का बैंड हो या देशभक्‍त‍ि परक स्‍कूली बच्‍चों का मंचीय कार्यक्रम, उसे देखकर बरबस जुबां से निकल रहा था मेरा तिरंगा-मेरी जान।

ये सभी रहे मौजूद

कमिश्‍नर सुरेन्‍द्र सिंह, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, पीएससी सेनानायक डा धर्मवीर सिंह,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्‍द्र पाल सिंह, सेंट जोंस सीनियार सैकेंडरी स्‍कूल की प्रधानाचार्या डा. शिमोना जैन ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्‍टेडियम में बच्‍चों ने दैनिक जागरण का नक्‍शा बनाया तो वहां मौजूद हर शख्‍स भारत माता की जयघोष करने के साथ तालियां बजाता नजर आया।

जयकारों की गूंज

दैनिक जागरण के कर्मयोगी भी एक वेशभूषा में राष्‍ट्रध्‍वज लेकर पहुंचे। इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा था। पीएससी के बैंड ने भी मनोहारी प्रस्‍तुति दी। राष्‍ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। दैनिक जागरण के वरिष्‍ठ समाचार संपादक जय प्रकाश पांडेय ने अतिथियों का स्‍वागत करते हुए कार्यक्रम का परिचय दिया। महाप्रबंघक विकास चुघ ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। संचालन आरजी डिग्री कालेज की प्रोफेसर कावियत्रि शुभम त्‍यागी ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छटा

द एवेन्यू पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैड्स ,केएल इंटरनेशनल स्‍कूल व सत्‍यकाम इंटरनेशनल स्कूल के बच्‍चों ने देशभ‍क्‍त‍ि गीत की धुन पर मनोहारी नृत्य प्रस्‍तुत किया। मेरठ पब्लिक गर्ल्‍स स्कूल कैंट व बीडीएस इंटरनेशनल स्‍कूल के बच्‍चों ने देशभक्‍त‍ि गीत प्रस्‍तुत किया। बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, न्‍यू आर्यन पब्‍ल‍िक स्‍कूल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर गर्ल्स स्कूल,आरएन इंटरनेशनल स्कूल, पल्लवपुरम,सेंट जेम्स स्कूल, कंकरखेड़ा के बच्‍चो ने इससे पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.