Move to Jagran APP

Share Market : मध्य सत्र के कारेबार में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, ऑटो और फार्मा शेयरों में तेजी

Share Market Open कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में चल रही तेजी आज भी बरकरार है। निफ्टी 18500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स भी हरे निशान में है। डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Mon, 28 Nov 2022 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:03 PM (IST)
Share Market : मध्य सत्र के कारेबार में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, ऑटो और फार्मा शेयरों में तेजी
Share Market open 28 November (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत उतार- चढ़ाव के साथ हुई। दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ही हरे निशान में आ गए हैं। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 272 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 62,566 पर और निफ्टी 70 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 18,583 अंक पर कारोबार कर रहा था। आज सेंसेक्स ने अपने अब तक के उच्चतम स्तर 62,583 अंक को भी छूआ है।

loksabha election banner

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

निफ्टी में आज ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स तेजी के साथ, जबकि आईटी और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुती सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, आयशर मोटर्स, डिवीज लैब्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और सन फार्मा में बढ़त देखी गई।

हिंडालको, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई है।

दुनिया के बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग समेत लगभग ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

रुपये में गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे फिसलकर 81.77 पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुलकर 81.81 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह 81.77 तक पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार के सत्र में डॉलर मुकाबले रुपये का प्रदर्शन कमजोर ही रहा है और 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.71 पर बंद हुआ था।

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

ये भी पढ़ें-

Asset Allocation किसे कहते हैं? पोर्टफोलियो में रिस्क और रिटर्न को कैसे करता है यह बैलेंस

Budget News: वैश्विक मंदी को देखते हुए घरेलू मांग और रोजगार पर होगा सरकार का फोकस

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.