Share Market Close: लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद
Share Market Today शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। रिलायं इंडस्ट्रीज एयरटेल और LT के शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई। सुबह के कारोबार में दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ खुले थे पर बाद में बाजार गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। सेंसेक्स 151 और निफ्टी 222 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। भारतीय करेंसी 4 पैसे चढ़कर बंद हुआ।
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज भी गिरावट के साथ बंद हुए। सुबह के शुरुआती कारोबार में बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और L&T के शेयरों में बिकवाली की वजह से आज मार्केट में गिरावट आई।
बीएसई सेंसेक्स 151.48 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,201.16 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 222.2 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 82,130.44 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 53.60 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 25,145.10 पर आ गया।
शेयरों का हाल
सेंसेक्स में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टाटा मोटर्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ टाइटन, आईटीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि शंघाई ऊंचे स्तर पर बंद हुआ।
मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार ज्यादातर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत चढ़कर 73.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 975.46 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।