Move to Jagran APP

Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 580 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,650 के ऊपर

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 580 अंक चढ़ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 159.80 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 17650 को पार कर गया। आइए विस्तार से मार्केट का हाल जानते हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 10:23 AM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 10:23 AM (IST)
Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 580 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,650 के ऊपर
Share Market Today 11 August: Sensex rises 581.26 pts and Nifty advances 159 pts to 17694

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आईटी, वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 580 अंक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 581.26 अंक या 0.99 फीसद की तेजी के साथ 59,398.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 159.80 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 17,694.55 पर पहुंच गया।

loksabha election banner

टॉप लूजर और टॉप गेनर कंपनियां

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। टेक महिंद्रा 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सेंसेक्स पैक में टॉप स्थान पर रहा। इसके बाद विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया

शेयर बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपये में सीमाबद्ध कारोबार देखा गया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.22 पर खुला। फिर पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.31 पर आ गया। सुबह के शुरुआती कारोबार में यह 79.22 से 79.31 के सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी सत्र का हाल

आपको बता दें कि पिछले सत्र में 30-शेयर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 35.78 अंक या 0.06 प्रतिशत कम 58,817.29 पर एक अस्थिर सत्र में समाप्त हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 9.65 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 17,534.75 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 1,061.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 97.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.