Move to Jagran APP

Closing Bell 20 June: दिन के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स 234 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद, निफ्टी ने पार किया 15,350 का स्‍तर

Closing Bell 20 June सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो जो इंडेक्‍स हरे निशान के साथ बंद हुए उनमें निफ्टी एफएमसीजी (Nifty FMCG) निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी आईटी निफ्टी फार्मा निफ्टी हेल्‍थकेश्‍र और निफ्टी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स शामिल रहे।

By Manish MishraEdited By: Published: Mon, 20 Jun 2022 04:06 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jun 2022 04:06 PM (IST)
Closing Bell 20 June: दिन के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स 234 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद, निफ्टी ने पार किया 15,350 का स्‍तर
Sensex jumps 237.42 points to end at 51,597.84; Nifty up 56.65 points to 15,350.15 (PC: PTI)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। हालांकि, सेंसेक्‍स 237.42 अंकों की बढ़त के साथ 51,597.84 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 56.65 अंक उछल कर 15350.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें टाटा स्‍टील 5.03 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडसट्रीज 1.80 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.57 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.54 प्रतिशत और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.53 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें हिंदुस्‍तान यएूनिलीवर 3.95 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.84 प्रतिशत, अल्‍ट्राटेक सीमेंट 3.13 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.96 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.47 प्रतिशत और विप्रो 2.30 प्रतिशत शामिल हैं।

loksabha election banner

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो जो इंडेक्‍स हरे निशान के साथ बंद हुए उनमें निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्‍थकेश्‍र और निफ्टी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स शामिल रहे। बाकी के सेक्‍टोरल सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में देखी गई जो 3.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

विदेशी बाजारों की दशा

एशियाई बाजारों की चर्चा की जाए तो टोक्‍यो, शंघाई और सियोल के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, हैंग सेंग हरे निशान के साथ बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजार मध्‍य कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इस बीच, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बेंचमार्क क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 113.2 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्‍सचेंज से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्‍‍थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में जमकर बिकवाली की और 7,818.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.