Move to Jagran APP

Stock Market Closing Bell: निफ्टी 17,400 के करीब, सेंसेक्स 214 अंक ऊपर; आईटी शेयरों में बढ़त

Stock Market Closing Bell बुधवार को बाजार में स्थिरता देखी गई और उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान पर बंद हुए। आज आईटी के शेयरों में पूरे दिन तेजी देखी गई। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी टूटा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Wed, 03 Aug 2022 04:07 PM (IST)Updated: Wed, 03 Aug 2022 04:07 PM (IST)
Stock Market Closing Bell: निफ्टी 17,400 के करीब, सेंसेक्स 214 अंक ऊपर; आईटी शेयरों में बढ़त
Nifty ends around 17400 Sensex up 214 pts

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का दौर रहा। बुधवार को कारोबारी सत्र के समापन पर निफ्टी (Nifty) 42 अंक ऊपर जाकर 17,388 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 214.17 अंक या 0.37 फीसद बढ़कर 58,350.53 पर बंद हुआ। बुधवार को लगभग 1337 शेयरों में तेजी आई, 1934 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

loksabha election banner

इससे पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) करीब 236 अंक टूट गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई (BSE) बेंचमार्क 236 अंक गिरकर 57,899 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 82 अंक फिसलकर 17,263 पर आ गया। बुधवार को ऊपरी बैंड के विस्तार के साथ-साथ निफ्टी लगातार ऊंचा होता गया। यह 17500 के अपने बाद के लक्ष्य से थोड़ा ही दूर है। बाजार के जानकारों का मानना है कि शेयर में शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन पर होल्ड कर सकते हैं और इसके चलते निफ्टी का रिवर्सल 17150 तक हो सकता है।

किसको फायदा, किसको नुकसान 

निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टाइटन प्रमुख लाभार्थियों में से थे। मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और कोल इंडिया लूजर्स में शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी टूटा। 

रुपये में बड़ी गिरावट

बुधवार को भारतीय रुपया 45 पैसे की गिरावट के साथ 79.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख को देखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ 78.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। मंगलवार को रुपया 53 पैसे की बढ़त के साथ एक महीने के उच्च स्तर 78.71 पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि अभी इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.