नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में निवेश के द्वारा अच्छा पैसा कमाने के लिए हम सभी एक अच्छी कम्पनी की तलाश लगातार जारी रखते हैं। ऐसे में क्या होगा अगर हमें एक Monopoly Stock के बारे में पता चल जाए। इससे हम अपने निवेश का कई गुना लाभ कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले मोनोपॉली स्टॉक क्या होते हैं यह जानना जरूरी होगा।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

Monopoly यानी एकाधिकार बाजार की उस स्थिति को कहते हैं, जब किसी प्रोडक्ट के उत्पादन से लेकर विक्रय तक हर चीज पर सिर्फ एक ही कम्पनी का अधिकार हो। यानि कि उस कैटेगरी में कोई दूसरा प्रतियोगी न हो। इसी प्रकार Monopoly Stock वो कम्पनियां होती हैं जो अपने प्रकार का उत्पाद या सर्विस प्रदान करने वाली इकलौती कम्पनी होती है। इस तरह वो अपनी सर्विस और उत्पादों की कीमतों का निर्धारण स्वयं ही करती हैं। और उनपर प्रतियोगिता का कोई भय नहीं होता।

इसी प्रकार Monopoly बाजार में भी किसी उत्पाद या सर्विस के लिए प्रतिस्पर्धा की चुनौती नहीं होती है। इस प्रकार कोई एक कम्पनी अपने आप में ही पूरी इंडस्ट्री का रूप ले लेती है। Monopoly Stock का सबसे बड़ा उदाहरण है IRCTC. भारतीय रेलवे देश में रेलवे की सुविधा प्रदान करने वाली इकलौती कम्पनी है और इसका इस सेवा पर एकाधिकार है।

Monopoly Stock में पैसा लगाना अक्सर फायदेमंद होता है। किसी प्रतिस्पर्धा के न होने से कम्पनियों के नुकसान होने का रिस्क काफी कम हो जाता है। हालांकि इनमें एक प्रकार का जोखिम भी होता है। जोखिम यह है कि ऐसे उत्पादों व सेवाओं की मांग कभी-कभी कम हो जाती है। ऐसे में अगर कोई कम्पनी Monopoly Stock है और वह ऐसे उत्पाद बनाती है जिनकी मांग हमेशा बाजार में काफी ज्यादा रहेगी तब उनमें निवेश कई गुना फायदा दे सकता है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

लेखक- सत्यम सिंह

 

Edited By: Siddharth Priyadarshi