Move to Jagran APP

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी पर जानलेवा हमला, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की निंदा

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी पर हुए जानलेवा हमले की सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निंदा की।

By Babita kashyapEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 08:40 AM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 10:41 AM (IST)
टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी पर जानलेवा हमला, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की निंदा
टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी पर जानलेवा हमला, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की निंदा

 मुंबई, एएनआइ। टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी पर 22 अप्रैल की रात 2 बजे कुछ अज्ञात व्‍यक्तियों ने हमलाकर दिया। ये हमला उस समय हुआ जब दोनों स्‍टूडियों से घर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर दी गयी है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है। 

loksabha election banner

 हालांकि इस हमले में दोनों के किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्‍टेशन पर आइपीसी की धारा 341 और 504 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने गोस्‍वामी की मार से आगे निकल उसे रुकवा लिया था और हाथों से हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। इन हमलावरों के पास स्‍याही से भरी दो बोतलें थीं। जिसे इन्‍होंने अर्नब गोस्‍वामी की कार पर फेंक दिया गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। गोस्वामी के पीछे वाली कार में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने दोनो हमलावरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।    

बता दें की अर्नब गोस्‍वामी ने हाल ही में लाइव टीवी पर एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया से इस्‍तीफा दिया था जिसकी काफी दिनों तक चर्चा भी हुयी थी इसके बाद छत्‍तीसगढ के रायपुर जिला पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर अर्नब के खिलाफ दो शिकायतें भी दर्ज की हैं 

गौरतलब है की अर्नब पर हमले के बाद कांग्रेस भी और आक्रामक हो गई है। उसके कार्यकर्ताओं द्वारा न सिर्फ सोशल मीडिया पर अर्नब प के विरुद्ध जबर्दस्त हमला किया जा रहा है, बल्कि देश भर में अर्नब के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अर्नाब एवं उनके टीवी चैनल पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि चैनल एवं अर्नब ने प्रसारण के नियमों का उल्लंघन किया है। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे पत्र में महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव ने कहा है कि मंगलवार को अर्नब के चैनल रिपब्लिक भारत पर प्रसारित एक शो में एंकर लोगों को गुमराह करने एवं उनमें द्वेष फैलाने का काम कर रहा था। देव ने इसे केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 का उल्लंघन करार दिया है। दिल्ली में वहां के कांग्रेस अध्यक्ष राकेश चौधरी एवं नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री नितिन राऊत सहित देश में और भी कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है। जबकि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) इंडिया ने भी अर्नब पर हमले की निंदा की है। बता दें कि मंगलवार को अर्नाब गोस्वामी ने पालघर में हुई दो संतों की बर्बर हत्या पर बहस करते हुए सवाल उठाया था कि इस हत्याकांड पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुप क्यों हैं ?

LIVE Coronavirus Gujarat: कोरोना संक्रमित मां ने सिजेरियन डिलीवरी से दिया बच्‍ची को जन्‍म

Gir Wildlife Sanctuary में अब नहीं हो सकेगी शेरों की गणना, जानें क्‍या है कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.