Mumbai: एक बार Vietjet फ्लाइट में बिठाया और फिर उतारा, तकनीकी खराबी होने से 10 घंटे तक फंसे रहे 300 यात्री

VIETJET एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से यात्रा को रोका गया। खराबी के कारण पहले 300 यात्रियों को बैठाया गया और फिर उन्हें उतार दिया गया। करीब 10 घंटे तक यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे। (फोटो-एजेंसी)