Move to Jagran APP

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद भी नहीं ली सबक, Mumbai-Ahmedabad Highway के ब्लाइंड स्पाट्स ने फिर छिनी 6 जिंदगियां

Mumbai News मुंबई-अहमदाबाद हाईवे सड़क हादसों का पर्याय बन चुका है। शायद ही कोई ऐसा दिन है जब यहां सड़क दुर्घटना नहीं होती है। बीते दो दिनों के अंदर इस हाईवे ने 6 लोगों की जिंदगियां छीन ली।

By Aditi ChoudharyEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 12:55 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:55 PM (IST)
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद भी नहीं ली सबक, Mumbai-Ahmedabad Highway के ब्लाइंड स्पाट्स ने फिर छिनी 6 जिंदगियां
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात हादसे में कार के परखच्चे उड़े

मुंबई, जागरण नेटवर्क। महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ने वाली मुंबई-अहमदाबाद हाईवे हादसों का पर्याय बन चुका है। शायद ही कोई ऐसा दिन है जब यहां सड़क दुर्घटना नहीं होती है। पिछले दिनों टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर ही भीषण कार दुर्घटना में जान चली गई। पिछले दो दिनों के अंदर इस हाईवे ने 6 अन्य लोगों की जिंदगियां छिन ली। 

loksabha election banner

सोमवार देर रात चार लोगों की जान गई

पुलिस के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर तलासरी के आमगांव के पास सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग और एक टेंपो चालक समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। तलासरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार सभी मुंबई से गुजरात की ओर जा रहे थे। कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी सड़क के डिवाइडर से जा टकराई और टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Road Accident: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हादसा, दो कारोबारियों समेत तीन लोगों की मौत

कार से शवों को निकालना हुआ मुश्किल

यह हादसा इतना भयंकर था कि एक्सीडेंट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार के बुरी तरह कुचले जाने के कारण मृतकों को गाड़ी से बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने कटर से कार के पुर्जों को काटकर शवों को निकाला। पुलिस ने अंदेशा जताया कि घटनास्थल पर काफी अंधेरा था और इसी वजह से कार ड्राइवर ने डिवाइडर को नोटिस नहीं किया। 

मंगलवार को दो लोगों की मौत

इसके अगले दिन इसी जगह पर एक और दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसी स्थान के निकट मंगलवार दोपहर एक कार टेंपो से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सायरस मिस्‍त्री की कार जिस सड़क पर हुई हादसे का शिकार, उसने साल भर में ली 26 और लोगों की जान

हर रोज हो रहे सड़क हादसों से नहीं ली सबक 

मगर आए दिन मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। NHAI इन हादसों से कोई सबक सीखने को तैयार नहीं है। सूर्य नदी पुल के गलत डिजाइन के कारण साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से जा टकराई थी। वहीं, बीते दिनों दोनों हादसों में सड़कों पर चेतावनी के संकेतों की कमी और घना अंधेरा होने के कारण गाड़ियां हादसे का शिकार हुईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.