Samarth: बच्चों से दूर रह रहे बुजुर्गों का संबल बन रहा 'समर्थ'

Samarth कोरोना संकट में अकेले रह रहे बुजुर्गों का आत्मविश्वास टूटने लगता है। न जाने कब डॉक्टर एंबुलेंस या अस्पताल की जरूरत पड़ जाए। ऐसी स्थिति में समर्थ के केयर काउंसिलर बिल्कुल उनके बच्चों की तरह संबल बनकर उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं।