Move to Jagran APP

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से भूस्‍खलन, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी परेशानी; IMD का अलर्ट जारी

Mumbai Rain Update मुंबई में हो रही मानसूनी बारिश ने आम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। शहर के मुख्‍य मार्गो पर भी जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में खासी दिक्‍कतें आ रही हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 11:02 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 01:23 PM (IST)
Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से भूस्‍खलन,  कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी परेशानी; IMD का अलर्ट जारी
Mumbai Rain News: मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

मुंबई, एएनआइ/पीटीआइ। मानसून के आगमन के साथ ही मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। भारी बारिश ने लोगों को तपती गरमी से तो राहत दी है लेकिन हमेशा की तरह आम आदमी के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। सोमवार को मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही मुंबई में कई इलाकों में जलभराव के दृश्य देखे गए। शहर के सायन इलाके में भी जलभराव की खबर है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

loksabha election banner

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भी एहतियात के तौर पर शहर में तैनात किए जाने की सूचना है। मुंबई में पिछले 12 घंटों में 95.81 मिमी बारिश दर्ज की गई है, सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निगरानी रखने और एनडीआरएफ के दस्तों को तैयार रखने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में जलजमाव की सूचना मिली है क्योंकि शहर और उसके उपनगरों में भारी बारिश हो रही है। बांद्रा के सायन और कलानगर की सड़कों पर पानी भर गया और अंधेरी में भी लोग घुटने भर पानी से गुजरते देखे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.