Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाए, मास्क पहनना अनिवार्य

Coronavirus महाराष्ट्र में सभी मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। अब सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जा सकते हैं। हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने वीरवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Thu, 31 Mar 2022 05:34 PM (IST)Updated: Thu, 31 Mar 2022 07:23 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाए, मास्क पहनना अनिवार्य
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाए, मास्क पहनना अनिवार्य। फाइल फोटो

मुंबई, राज्य ब्यूरो। महाराष्ट्र में गुढीपाडवा यानी नवरात्र के प्रथम दिवस दो अप्रैल से कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि गुढीपाडवा का मतलब है नववर्ष की शुरुआत। यह दिन पुराने से नए की ओर जाने व नए काम शुरू करने का है। पिछले दो वर्ष हमने कोरोना जैसी महामारी के विषाणु से जमकर मुकाबला किया है। अब यह दूर होता दिख रहा है। अतः एक नई शुरुआत करने के लिए दो वर्ष पहले इस बीमारी के साथ ही लगाए गए प्रतिबंध अब गुढीपाडवा, यानी दो अप्रैल से वापस लिए जा रहे हैं। उद्धव ने कहा कि कोरोना का खतरा फिर से न आने पाए, इसलिए लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क लगाना व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षित दूरी बनाकर रहना चाहिए। इसके अलावा वैक्सीन भी लगवानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि प्रतिबंधों में ढील दी गई है, लेकिन हमें मास्क पहनना होगा।

loksabha election banner

गौरतलब है कि अप्रैल में ही महाराष्ट्र में गुढीपाडवा, नवरात्र, रामनवमी व आंबेडकर जयंती जैसे भीड़भाड़ वाले त्योहार आ रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा की ओर से इन त्योहारों पर कोरोना प्रतिबंधों में ढील की मांग लगातार की जा रही थी। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गुढीपाडवा के दिन से ही सभी कोरोना प्रतिबंध वापस लेने की घोषणा कर दी है, लेकिन सभी सार्वजनिक त्योहारों में सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। महाराष्ट्र कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में एक रहा है। इस राज्य में कोविड से अब तक एक लाख, 47 हजार, 780 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह देश भर में कोरोना से मरे लोगों की लगभग एक चौथाई संख्या है, लेकिन अब कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में कोविड से कोई भी मौत नहीं हुई। हालांकि राज्य में अभी 960 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। अब सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जा सकते हैं। हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने वीरवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस बीच, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, 219 ठीक हुए और एक की मौत हुई है। प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 90 हैं। इधर, देश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1225 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,24,440 हो गई, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 14,307 रह गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 28 और मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई। इन मौतों में 21 मौतें अकेले केरल में हुई।मंत्रालय कोरोना से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत, दैनिक कोविड पाजिटिविटी दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,07,987 नमूनों की जांच के साथ, अब तक कुल 78.91 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। वहीं, देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार शाम तक लोगों को 184.02 कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.