Move to Jagran APP

Vande Bharat Mission: मुंबई में प्रवासी भारतीयों के लिये तैयार हुए क्‍वारंटाइन सेंटर, 88 होटलों के 3343 कमरे बुक

Vande Bharat Mission मुंबई लौट रहे प्रवासी भारतीयों के लिये 88 होटलों के 3343 कमरों को क्‍वारंटाइन में बदला गया है। 64 विशेष उड़ानों में 14800 लोगों को भारत वापस लाया जाना है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 09:44 AM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 10:31 AM (IST)
Vande Bharat Mission: मुंबई में प्रवासी भारतीयों के लिये तैयार हुए क्‍वारंटाइन सेंटर, 88 होटलों के 3343 कमरे बुक
Vande Bharat Mission: मुंबई में प्रवासी भारतीयों के लिये तैयार हुए क्‍वारंटाइन सेंटर, 88 होटलों के 3343 कमरे बुक

मुंबई, एएनआइ। VandeBharatMission मुंबई में बीएमसी ने आने वाले कुछ दिनों में विभिन्न देशों से लौटने वाले लोगों के लिये वहां के 88 होटलों में 3343 कमरों की व्यवस्था की है। बता दें कि 7 मई से शुरु होने वाली 64 विशेष उड़ानों में 14800 लोगों को भारत वापस लाया जाना है। इनमें से सात फ्लाइट में सवार होकर 1900 यात्री मुंबई आयेंगे।  

loksabha election banner

बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार ये यात्री बांग्लादेश, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रिटेन, मलेशिया और अमेरिका से आएंगे। ये 88 होटल 2/3/4/5 सितारा होटलों सहित विभिन्न श्रेणियों के हैं। कुछ अपार्टमेंट होटल और Oyo होटल भी इन 88 होटलों की सूची में हैं। 

देश में सबसे ज्‍यादा माया नगरी मुंबई में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। पूरे देश के लगभग 20 प्रतिशत लोग मुंबई में हैं वंदे भारत मिशन के तहत मुंबई में करीब 1900 प्रवासी भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। जिसके लिये बीएमसी ने 88 होटलों में 3343 कमरों को क्‍वारंटाइन में बदला है। ये भारतीय कुछ दिनों में ही यहां पहुंचना शुरु हो जाएंगे। इसकी शुरुआत 7 मई से हो चुकी है इनमें से सात विमान मुंबई आएंगे जिनमें 1900 यात्री यहां पहुंचेंगे।   

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1,362 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों क संख्‍या 18,120 तक पहुंच गयी है। बीएमसी के अनुसार मुंबई में 692 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिसके बाद यहां 11219 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और 437 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र सरकार कोरोना मरीजों के लिये नये-नये अस्‍पताल और आइसोलेशन वार्ड तो बना रही है लेकिन बीमारी से मरने वालों के शव रखना मुंबई प्रशासन के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। सायन अस्पताल के डीन एवं मुंबई की महापौर के वीरवार के बयानों से यह बात सामने आयी है। विधायक नीतेश राणे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल, सायन की एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर मुंबई में रोगियों की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इस वीडियों में अस्‍पताल के एक ही वार्ड में कुछ बेड पर मरीज लेटे हुए हैं और उनके पास के बेड पर ही मोटे पॉलिथीन कवर में श‍व लिपटे दिख रहे हैं। 

Aurangabad Train Accident : महाराष्ट्र व मध्‍य प्रदेश सरकार ने किया श्रमिकों के परिजनों के लिए 

मदद का ऐलान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.