Maharashtra: बीफ के संदेह में बुजुर्ग पर हमला करने वाले आरोपियों पर एक्शन, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नासिक में एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में बुजुर्ग पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपितों की जमानत अदालत द्वारा रद कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में डकैती और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप जोड़े और जमानत रद करने के लिए आवेदन किया। अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में बुजुर्ग पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपितों की जमानत अदालत द्वारा रद कर दी गई है। इसके बाद जीआरपी ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है।
पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ डकैती और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप जोड़े जाने के बाद अदालत ने सोमवार को उनकी जमानत रद कर दी। उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के 72 वर्षीय पीडि़त अशरफ अली सैयद हुसैन पर 28 अगस्त को धुले-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह में एक समूह ने हमला किया था।
पुलिस ने 31 अगस्त को धुले से तीन आरोपितों आकाश अव्हाड, नितेश अहिरे और जयेश मोहिते को गिरफ्तार किया था। उन्हें अगले दिन अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में डकैती और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप जोड़े और जमानत रद करने के लिए आवेदन किया। उसी अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और तीनों आरोपितों को सोमवार को दी गई जमानत रद कर दी।