अपराधियों को उम्मीद थी शिवसेना (UBT).., MNS नेता संदीप देशपांडे पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मनसे नेता संदीप देशपांडे पर मार्च में महाराष्ट्र राज्य मथाड़ी और जनरल कामगार सेना के एक पदाधिकारी और उनके सहयोगियों ने इस उम्मीद में हमला किया था कि ...और पढ़ें

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे पर पिछले कुछ महीनों पहले 4 अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, संदीप देशपांडे दादर पश्चिम में छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में अपनी नियमित सैर के लिए निकले थे। तब ही 4 अज्ञात हमलावर मुंह पर रूमाल बांध कर पीछे से आए और उन्होंने संदीप पर पीछे से रॉड और स्टंप से हमला कर दिया था। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कोर्ट में एक चार्जशीट दायर किया है।
जानें चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने क्या कहा
चार्जशीट के अनुसार, मनसे नेता संदीप देशपांडे पर मार्च में महाराष्ट्र राज्य मथाड़ी और जनरल कामगार सेना के एक पदाधिकारी और उनके सहयोगियों ने इस उम्मीद में हमला किया था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना उन्हें इस काम के लिए इनाम देंगे। उन्हें उम्मीद थी कि देशपांडे पर हमला करने के बाद उन्हें वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट मिलने में आसानी होगी।
चार्जशीट के अनुसार, आरोपियों ने यह भी सोचा था कि वे शिवसेना (यूबीटी) से सहानुभूति हासिल करेंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह एक अदालत में चार्जशीट दाखिल किया था।
दो आरोपी अभी भी फरार
बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य मथाड़ी और जनरल कामगार सेना के उपाध्यक्ष अशोक खरात और उनके सहयोगी किसान सोलंकी, विकास चावरिया और मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस के मुताबिक, इस मामले से जुड़े दो अन्य अपराधी फरार हैं। फरार अपराधी में से एक छोटा राजन गिरोह का सदस्य है।
अधिकारी ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि खरात ने देशपांडे पर हमला करने से पहले शिवाजी पार्क इलाके की रेकी की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सबूत के तौर पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) जमा किए हैं।
बता दें कि संदीप देश पांडे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेहद ही करीबी माने जाते हैं और उन्हें ठाकरे के भरोसेमंद चेहरे के तौर पर माना जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।