Move to Jagran APP

Maharashtra Cabinet Expansion: शिंदे मंत्रिमंडल का आज होगा विस्‍तार, मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष ने जताई कैबिनेट में जगह मिलने की उम्‍मीद

शिंदे ने नांदेड़ में जानकारी दी‍ कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों की पूरी सूची बनाई जा चुकी है। इस बीच मुंबई भाजपा के अध्‍यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने उम्‍मीद जताई कि उन्‍हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

By Arijita SenEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 11:24 AM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 11:24 AM (IST)
Maharashtra Cabinet Expansion: शिंदे मंत्रिमंडल का आज होगा विस्‍तार, मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष ने जताई कैबिनेट में जगह मिलने की उम्‍मीद
मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्‍व वाले मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्‍तार मंगलवार को

मुंबई, एजेंसी। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्‍व वाले मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्‍तार मंगलवार को होगा। शिंदे के नेतृत्‍व वाले विधायकों के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई थी और फिर एकनाथ शिंदे ने भाजपा (BJP) के साथ मिलकर अपनी अलग सरकार बनाई । शिंदे ने 30 जून को मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उनके साथ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) को उप मुख्‍यमंत्री का पद दिया गया था।

loksabha election banner

इसके बाद से राज्‍य सरकार का पूरा कार्यभार इन्‍हीं दोनों नेताओं के कंधे पर है।

विपक्ष ने बार-बार किया हमला

सरकार गठन में हो देरी का यह मुद्दा इस दौरान विपक्ष के लिए अहम रहा और इसे लेकर कई बार शिंदे सरकार पर निशाना साधा गया। बताया यह तक गया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिकाओं पर चल रही सुनवाई की वजह से मंत्रिमंडल का विस्‍तार नहीं किया जा रहा है।

हालांकि, रविार को दिल्‍ली आए उप मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्‍होंने कहा कि याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कैबिनेट विस्‍तार के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा कि विपक्ष का ऐसा कहना लाजिमी है क्‍योंकि उनके पास आलोचना करने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है।

नांदेड में मुख्‍यमंत्री ने की पत्रकारों से बात

इस बीच शिंदे ने नांदेड़ में पत्रकारों को जानकारी दी‍ कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों की पूरी सूची बनाई जा चुकी है। उनके एक निकट सहयोगी ने कहा कि शिंदे कैबिनेट (Shinde Cabinet) में एक दर्जन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह दिन के 12 बजे होगा।

मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष को इस बात की उम्‍मीद

इन्‍हीं सब के दौरान मुंबई भाजपा के अध्‍यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) ने उम्‍मीद जताई कि उन्‍हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्‍होंने कहा, ''उम्‍मीद है कि मुझे भी कुछ जिम्‍मेदारी दी जाएगी। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा और उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्‍योंकि मुझे महाराष्‍ट्र की जनता का सेवा करने का मौका मिलेगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे स्‍टेट कैबिनेट में जगह मिलेगी।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.