किचन के स्लैब पर रखे सरस्वती के लंबे बालों की तस्वीरें देख फूट-फूट कर रोई बहन, मनोज को सख्त सजा देने की मांग
Mira Road Murder आरोपी मनोज ने सरस्वती के बालों को काट कर किचन के स्लैब पर रख दिया था। इसकी तस्वीर जब सरस्वती की बहन ने देखा तो वह खुद को संभाल नहीं प ...और पढ़ें

मुंबई, एजेंसी। Mira Road Murder: मुंबई के मीरा रोड में एक लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या से पूरा देश सन्न हो गया। 56 साल के मनोज साने ने अपनी 32 साल की लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मनोज के फ्लैट से पुलिस को कई संदिग्ध सामान मिले, जिसमें शव के टुकड़े, आरी, चेनसॉ समेत किचन के स्लैब में सरस्वती के कटे बाल भी शामिल थे।
सरस्वती के कटे बालों की तस्वीर देख रो पड़ी बहन
आरोपी मनोज ने सरस्वती के बालों को काट कर किचन के स्लैब पर रख दिया था। इसकी तस्वीर जब सरस्वती की बहन ने देखा तो वह खुद को संभाल नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी।
सरस्वती की चार बहनें हैं और उनमें से तीन ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराया हैं। बहनों का बयान दर्ज करने के दौरान वसई-विरार पुलिस भी काफी भावुक हो गई थी। सरस्वती की हत्या के बाद पहली बार उसकी सभी बहनों ने आरोपी मनोज साने को देखा। पुलिस के मुताबिक, सभी काफी गुस्से में थी और उसे सख्त सजा देने की मांग की है।
सरस्वती को था लंबे बाल रखने का शौक
पुलिस ने कहा कि सरस्वती के लंबे बालों की तस्वीर देखने के बाद उसकी एक बहन फूट-फूटकर रोने लगी और उसने बताया कि उसकी बहन को लंबे बाल रखने का शौक था। जांच के दौरान जब पुलिस ने साने के मोबाइल को स्कैन किया तो उन्होंने पाया कि आरोपी नियमित रूप से पोर्न देखता था और उसने एक कागज पर कुछ पोर्न साइटों के नाम लिखे थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस जल्द ही मनोज साने को सरस्वती की बहनों के सामने बिठाकर उससे पूछताछ करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से रोजाना कई घंटे पूछताछ की जा रही थी, लेकिन वह अपने बयान बदलता रहा।

शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गूगल सर्च
पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर वैद्य की हत्या करने के बाद साने ने शव की तस्वीरें ली और शरीर को ठिकाने लगाने का तरीका जानने के लिए कई गूगल सर्च भी किए। आरोपी ने मृत शरीर से आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए गूगल सर्च किया और अपने इलाके की एक दुकान से नीलगिरी के तेल की पांच बोतलें भी खरीदी। पुलिस ने कहा कि वह आज मृतक सरस्वती वैद्य और उसके करीबी रिश्तेदारों के डीएनए नमूने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजेगी।
क्या हुई थी शादी?
आरोपी मनोज ने कबूला था कि उसने बोरीवली के एक मंदिर में सरस्वती वैद्य से शादी की थी। पुलिस मंदिर और उस पुजारी को सत्यापित करने की कोशिश कर रही है जिसने उनकी शादी कराई । साथ ही पुलिस इनकी शादी के और भी गवाहों की तलाश कर रही है। मनोज साने पिछले तीन सालों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में वैद्य के साथ रह रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।