Measles Outbreak: मुंबई में खसरा का कहर जारी, आठ माह के एक और बच्चे की मौत; 13 नए मामले आए सामने

मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के भिवंडी में मंगलवार शाम को खसरे से आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई।राज्य में खसरे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि मुंबई में बुधवार को खसरे के 13 नए मामले सामने आए।