Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने की इस राजनीतिक दल से गठबंधन, हिंदुत्व पर दिया ये बयान

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 03:33 PM (IST)

    शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी ने सोमवार को गठबंधन की घोषणा की है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ कुप्रथाएं हैं जिसे खत्म करना होगा।

    Hero Image
    BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने की इस राजनीतिक दल से गठबंधन, हिंदुत्व पर दिया ये बयान

    मुंबई, एजेंसी। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी ने सोमवार को गठबंधन की घोषणा की है।

    एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर और बालासाहेब ठाकरे दोनों की समाज की बुराइयों पर हमला करने की विरासत है।

    राजनीति की कुप्रथाओं को खत्म करने का समय

    उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ कुप्रथाएं हैं जिसे खत्म करना होगा। इसके लिए दोनों नेताओं के उत्तराधिकारी और उनके आसपास के लोग देश के हितों की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। हम लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड केंद्रों को खोलने में बीएमसी ने 100 करोड़ नहीं, 33 करोड़ रुपये किए खर्च

    भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना

    ठाकरे ने महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि देश निरंकुशता की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी चुनौती दी। गठबंधन को लेकर प्रकाश अम्बेडकर ने कहा कि वीबीए और शिवसेना (यूबीटी) का एक साथ आना परिवर्तन की राजनीति की शुरुआत थी। बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच गठबंधन की बातचीत पिछले कुछ महीनों से चल रही थी और अंबेडकर औपचारिक घोषणा को लेकर ठाकरे पर निर्भर थे।

    महा विकास अघाड़ी के अन्य घटक भी होंगे शामिल

    अम्बेडकर ने कहा कि इस समय गठबंधन शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच है, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अन्य घटक भी इसमें शामिल होंगे।

    ठाकरे ने कहा कि उन्होंने एमवीए में वीबीए को शामिल करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के विरोध को नहीं देखा है।

    Special remission programme: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र की जेलों से 189 कैदियों को किया जाएगा रिहा

    'क्या भागवत ने हिंदुत्व छोड़ दिया'- उद्धव ठाकरे

    उद्धव ठाकरे ने इस बीच हिंदुत्व को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत मस्जिद गए, क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? उन्होंने कहा कि जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं, तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है।

    ठाकरे ने विधानसभा चुनाव कराने को लेकर कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं...अगर शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।

    Maharashtra: मुंबई का AQI 'खराब' श्रेणी में और दिल्ली का 'बहुत खराब' श्रेणी में किया गया दर्ज