Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी जेल में ही रहेंगे पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 05:58 PM (IST)

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। प्रदीप शर्मा को एंटालिया उड़ाने की धमकी देने और एक व्यवसायी की हत्या के मामले में साल 2021 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वो न्यायिक हिरासत में हैं।

    Hero Image
    पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका हुई खारिज।

    मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। बांबे हाई कोर्ट ने एंटीलिया के बम से उड़ाने की धमकी देने और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। सोमवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति आर एन लड्डा की खंडपीठ ने प्रदीप शर्मा को जमानत देने से इंकार कर दिया है। प्रदीप शर्मा ने पिछले साल विशेष एनआईए अदालत के फरवरी 2022 के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश

    एंटीलिया कांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोप लगाया है कि शर्मा ने हिरेन की हत्या करने में अपने सहयोगी सचिन वजे की मदद की थी। 25 फरवरी, 2021 को दक्षिण मुंबई स्थित उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी एसयूवी गाड़ी बरामद हुई थी। यह गाड़ी ठाणे के रहने वाले कारोबारी मनसुख हिरेन की थी। इसके बाद 5 मार्च, 2021 को ठाणे की एक खाड़ी में मनसुख का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने जून 2021 में प्रदीप शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

    2021 से न्यायिक हिरासत में प्रदीप शर्मा

    उसके बाद से आरोपी प्रदीप शर्मा न्यायिक हिरासत में ही हैं। पूर्व पुलिस अधिकारी शर्मा ने खुद पर लगे सभी आरोप से इंकार किया था और कहा था कि उनके खिलाफ इस मामले में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, एनआइए ने आरोप लगाया है कि व्यवसायी हिरेन की हत्या का मुख्य आरोपी प्रदीप शर्मा ही है। साथ ही बताया गया है कि हिरेन को पहले से अंबानी परिवार को डराने की साजिश का पता था, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई थी।

    हिरेन से था आरोपियों को डर

    दरअसल, प्रदीप शर्मा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एंटालिया को उड़ाने की धमकी देने के साथ ही कई लोगों को धमकाने का प्लान बनाया था। प्रदीप शर्मा और संदीप वजे के साथ ही हिरेन को भी इन सब बातों का पता था। इसलिए प्रदीप और संदीप को हमेशा इस बात का डर सताता था कि हिरेन किसी के सामने सट बता देगा जिससे वो दोनों फंस जाएंगे। अपना पलड़ा झाड़ने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर हिरेन की हत्या कर दी और उसका शव खाड़ी में फेंक दिया।

    यह भी पढ़ें: Supreme Court: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को राहत, जमानत के खिलाफ SC ने CBI की अपील की खारिज

    BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने की इस राजनीतिक दल से गठबंधन, हिंदुत्व पर दिया ये बयान