कोल्हापुर, एजेंसी। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के खिलाफ वाट्सऐप स्टेटस पर कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

अधिकारी ने बताया कि वडगांव पुलिस थाने में धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और भारतीय दंड संहिता के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने वाट्सऐप स्टेटस पर बादशाह औरंगजेब की तारीफ की थी।

16 मार्च का है मामला

बता दें कि यह मामला 16 मार्च का है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति ने मुगल बादशाह औरंगजेब से जुड़े एक स्टेटस को वाट्सऐप पर लगाया। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट नहीं करने का आग्रह किया गया है।

Edited By: Mohd Faisal