Move to Jagran APP

उद्धव ठाकरे बोले भाजपा के साथ किए 25 साल बर्बाद: इस पर संजय राउत और अठावले ने कही ये बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना ने भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए हैं। जानें इस पर संजय राउत (Sanjay Raut) और रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने क्‍या कहा

By Babita KashyapEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 08:47 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:47 AM (IST)
उद्धव ठाकरे बोले भाजपा के साथ किए 25 साल बर्बाद:  इस पर संजय राउत और अठावले ने कही ये बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

मुंबई, पीटीआइ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shiv sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब भी मानते हैं कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए हैं। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा हम महाराष्ट्र में भाजपा को नीचे से ऊपर तक ले गए। बाबरी मस्जिद के बाद, उत्तर भारत में शिवसेना की लहर थी, अगर हमने उस समय चुनाव लड़ा होता तो देश में हमारे (शिवसेना) पीएम होते लेकिन हमने यह उनके लिए छोड़ दिया। भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है।

loksabha election banner

वहीं महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) बोले भाजपा ने हिंदुत्व के साथ 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भूमिका भी निभाई है। भाजपा ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है बल्कि मुझे लगता है कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा है। उन्हें दोबारा भाजपा के साथ आने के बारे में सोचना चाहिए।

गौरतलब है कि शिवसेना के संस्थापक और पिता बाल ठाकरे की 96वीं जयंती (96th birth anniversary of bal thackeray) पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव बोले भाजपा का हिंदुत्व सत्ता के लिए है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा को छोड़ा है हिंदुत्व नहीं। मैं ऐसा मानता हूं कि भाजपा का अवसरवादी हिंदुत्व सत्ता के लिए है। बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद, शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन किया था।

इससे पूर्व रविवार को उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट में, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भाषणों और लेखों को याद किया, जिसमें तत्कालीन सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को लेकर टिप्पणी की गई थी। पवार ने कहा कि बाल ठाकरे ने मराठी भाषी लोगों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पवार ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.