Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7760 नए मामले, 300 मौतें

Mumbai Coronavirus News Update. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 457956 है जिनमें 142151 सक्रिय मामले 299356 डिस्चार्ज और 16142 मौतें शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 08:20 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 10:52 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7760 नए मामले, 300 मौतें
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7760 नए मामले, 300 मौतें

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7760 नए मामले सामने आए, 12,326 डिस्चार्ज हुए और 300 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,57,956 है, जिनमें 1,42,151 सक्रिय मामले, 2,99,356 डिस्चार्ज और 16,142 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए, 873 रिकवर व डिस्चार्ज हुए और 56 मौतें दर्ज की गईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1,18,130 है, जिनमें 90962 रिकवर व डिस्चार्ज, 20326 सक्रिय मामले और 6546 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 231 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत दर्ज की गयी है। राज्‍य में अब तक 7,950 संक्रमित पुलिसकर्मी स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 

loksabha election banner

 महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आये, 10,221 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिये गये और 266 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4,50,196 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 2,87,030 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं और इस महामारी के कारण अब तक 15,842 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 1,47,018 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। सक्रिय मरीजों में 41,664 मामले पुणे से हैं।

 महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आये थे और  260 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,41,228 तक पहुंच गया था। 2,76,809 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। राज्‍य में रविवार तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 15,576 तक बताया गया था। 1,48,537 मरीज सक्रिय थे जिनमें 44,204 मामले पुणे के हैं। 

वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना के 1,105 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 49 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। रविवार को 393 मरीज स्‍वस्‍थ हो अपने घर जा चुके थे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका निगम के अनुसार राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,16,451 तक पहुंच चुकी थी। 88,299 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे और 21,412 मरीज सक्रिय थे, जिनका कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था। राजधानी मुंबई में रविवार तक 6,444 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,017 नए मामले सामने आए थे और 49 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। जिसके बाद राज्‍य में मौत का आंकड़ा 2,041 तक पहुंच गया था। शनिवार को जिले में 1,203 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी, वहीं पिंपरी चिंचवाड़ के पास स्थित औद्योगिक शहर में 871 नए मामलों के साथ, वहां COVID-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 22,445 हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.