Maharashtra: गोदाम से मिला 1.27 करोड़ रुपये का केमिकल, खतरे में पड़ सकती थी जिंदगी; मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

ठाणे के भिवंडी इलाके में से पुलिस ने गोदाम में अवैध रूप से रखा गया 1.27 करोड़ रुपये का खतरनाक केमिकल बरामद किया है। मालिकों को पता था कि यह लोगों के लिए घातक है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसका स्टॉक किया। (फाइल फोटो)