Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएफएफआइ विवाद और गहराया जूरी से हटे निर्देशक सुजॉय घोष

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 03:56 PM (IST)

    गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले 48वें आइएफएफआइ के उद्घाटन सत्र में रवि जाधव निर्देशित मराठी फिल्म 'न्यूड' को दिखाने की सिफारिश की गई थी।

    Hero Image
    आइएफएफआइ विवाद और गहराया जूरी से हटे निर्देशक सुजॉय घोष

    मुंबई, आइएएनएस/प्रेट्र। गोवा में इस माह होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) को लेकर विवाद बढ़ गया है। प्रदर्शन के लिए पहले चुनी गई दो फिल्मों 'सेक्सी दुर्गा' और 'न्यूड' को महोत्सव से बाहर किए जाने के विरोध में फिल्मकार सुजॉय घोष ने जूरी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सुजॉय की अगुआई वाली आइएफएफआइ की 13 सदस्यीय जूरी ने अपनी अंतिम सूची में इन दोनों फिल्मों को शामिल किया था। लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय से स्वीकृत सूची में इन्हें जगह नहीं मिली। सुजॉय से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो उन्होंने कहा, 'हां, लेकिन अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।' जूरी में शामिल निशिकांत कामत, निखिल आडवाणी, अपूर्वा असरानी, रुचि नारायण और ज्ञान कोरिया ने भी मंत्रालय के कदम पर नाखुशी जताई है।

     

    गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले 48वें आइएफएफआइ के उद्घाटन सत्र में रवि जाधव निर्देशित मराठी फिल्म 'न्यूड' को दिखाने की सिफारिश की गई थी। 'सेक्सी दुर्गा' मलयालम फिल्म है। इसके निर्देशकसनल कुमार शशिधरन हैं। यह फिल्म 'एस दुर्गा' नाम से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इससे पहले शशिधरन की इस फिल्म को मुंबई फिल्म महोत्सव में भी दिखाने की अनुमति नहीं मिली थी। उस समय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तर्क दिया था कि इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

     

    यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर 25 फुट लंबी सुरंग खोद लूटा बैंक