Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 41327 नए मामले, मुंबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को होम क्वारंटाइन में छूट

Coronavirus मुंबई में यूएई सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटाइन और आगमन पर आरटी पीसीआर जांच में छूट दी गई है। रविवार को यह जानकारी बीएमसी ने दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 06:46 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:25 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 41327 नए मामले, मुंबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को होम क्वारंटाइन में छूट
मुंबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को होम क्वारंटाइन और आरटी पीसीआर जांच में छूट। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41327 नए मामले सामने आए और 29 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 2,65,346 हैं। इस बीच, राज्य में आठ ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। ओमिक्रोन के  मामले की संख्या 1,738 हो गई है। इधर, मुंबई में कोरोना के के 7,895 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले 60,371 हैं। वहीं, मुंबई में यूएई सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटाइन और आगमन पर आरटी पीसीआर जांच में छूट दी गई है। रविवार को यह जानकारी बीएमसी ने दी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 42462 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले 2,64,441 हैं। राज्य में ओमिक्रोन के 125 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,730 हो गई है। इधर, पिछले 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 1,312 हैं।

loksabha election banner

मुंबई में कोरोना के 10661 नए मामले और 11 लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना सक्रिय मामले 73,518 हैं। इस बीच, पुणे नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 5,705 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौतें हुईं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 31,907 पहुंच गई है। इधर, पुणे शहर में 31 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 465 हो गई है। इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 43211 नए मामले सामने आए, 33356 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में ओमिक्रोन के 238 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1605 है। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 11317 नए मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 84,352 हैं। इस बीच, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए घरेलू जांच किट के इस्तेमाल में वृद्धि को देखते हुए शहर में घरेलू एंटीजन जांच किट के निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। आदेश में नागरिक निकाय ने घरेलू एंटीजन परीक्षण किटों के निर्माण, आपूर्ति और बिक्री के लिए जिम्मेदार लोगों को हर दिन एक निर्धारित प्रारूप में नागरिक अधिकारियों और खाद्य व औषधि प्रशासन (एफडीए) को कुछ विवरण ईमेल करने का निर्देश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.