Move to Jagran APP

मुंबई एयरपोर्ट से COVID-19 वैक्सीन परिवहन शुरु; गोवा के लिए भेजी गई 2,400 खुराक

16 जनवरी से शुरु होने वाले अखिल भारतीय टीकाकरण अभियान की प्रक्रिया के तहत पुणे स्थित फार्मा फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित कोविशिल्ड वैक्‍सीन की खुराक देश भर के 13 शहरों के लिए भेजी जा रही है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 09:01 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 09:01 AM (IST)
मुंबई एयरपोर्ट से COVID-19 वैक्सीन परिवहन शुरु; गोवा के लिए भेजी गई 2,400 खुराक
गो एयर फ्लाइट से 2,400 शीशियों की खुराक गोवा के लिए रवाना

मुंबई, पीटीआइ। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA)से  COVID-19 बुधवार को  गोएयर की फ्लाइट (GoAir's flight)  से  2,400 शीशियों  की खुराक गोवा (GOA) के लिए रवाना की गई। गोएयर के प्रवक्ता ने बताया कि वाडिया समूह वाली नो-फ्रिल्स एयरलाइन (No-Frills Airline) द्वारा कोराना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) गोवा के अलावा, कोचीन और चंडीगढ़ के लिए भी भेजी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि गोएयर फ्लाइट की कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की 2,400 शीशियों (24,000 खुराक) की पहली उड़ान सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर  रवाना हुई थी और 6 बजकर 30 मिनट पर गोवा पहुंची।

loksabha election banner

 COVID-19 के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय टीकाकरण अभियान (All india Vaccination Campaign) की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) से  देश भर के 13 शहरों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 56 लाख से अधिक खुराक  भेजी जा रही है। देश भर  में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होने  जा रही है जिसे देखते हुए उससे चार दिन पहले वैक्‍सीन सब जगह भेजने की प्रक्रिया शुरु की गई है। 

 पुणे से निकलने वाली कोविशिल्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका (British-Swedish company AstraZeneca) द्वारा विकसित किया गया है और पुणे स्थित फार्मा फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India  द्वारा निर्मित किया गया है। गोएयर ने कहा कि यह वैक्सीन की कुल 69,600 शीशियों को एयरलिफ्ट कर दूसरे स्‍थानों तक पहुंचाएगा। निजी हवाई अड्डे के ऑपरेटर ने बताया कि  मुंबई हवाई अड्डा, जो "सबसे बड़ा फार्मा हब" है, COVID-19 टीकों के रोल-आउट  कर  16 गंतव्‍यों तक  पहुंचाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.